Advertisement

पटनाः गंगा नहाने गए 3 छात्र लापता, परिजनों ने सड़क जामकर काटा बवाल

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को गंगा नहाने गए तीन छात्र लापता हो गए हैं. रविवार तक उनका पता नहीं चलने पर परिजनों ने पटना के न्यू बाईपास रोड को जामकर हंगामा किया. परिजनों ने छात्र साईंदीप, राहुल और विक्की के खोजबीन में लापरवाही का आरोप लगाया.

गंगा नहाने गए 3 छात्र लापता गंगा नहाने गए 3 छात्र लापता
राम कृष्ण
  • पटना,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:16 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को गंगा नहाने गए तीन छात्र लापता हो गए हैं. रविवार तक उनका कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पटना के न्यू बाईपास रोड को जामकर हंगामा किया. परिजनों ने छात्र साईंदीप, राहुल और विक्की के खोजबीन में लापरवाही का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने करीब ढाई घंटे तक सड़क जामकर आगजनी की.

छात्रों के परिजनों के हंगामे के चलते वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और यात्रियों को मुश्किलों से जूझना पड़ा. सड़क जाम की वजह से अनीसाबाद से लेकर बाईपास बस स्टैंड तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

Advertisement

दरअसल, छात्र साईंदीप पीएमसीएच में भर्ती अपने दादा को देखने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं आए. उनके साथ उनका दोस्त राहुल भी था. वहीं, इन तीनों छात्रों के परिवार में कोहराम मच गया. साईंदीप के पिता उदय प्रताप सिंह कोलकाता की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में मैनेजर हैं. बताया जा रहा है कि तीनों छात्र गंगा नहाने के लिए निकले थे. वहीं, पुलिस ने पटना के कृष्णा घाट से तीनों छात्रों के कपड़े बरामद किए हैं.

घंटो NDRF की टीम छात्रों को खोजने में लगी रही, लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, गर्दनीबाग, रामकृष्ण नगर, बेऊर और कंकड़बाग थानों की पुलिस और एएसपी के समझाने पर लोग शांत हुए. इस दौरान पुलिस और छात्रों के परिजनों के बीच मामूली नोंकझोंक भी हुई. फिलहाल एनडीआरअफ की टीम तीनों युवकों की लगातार तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement