Advertisement

नीतीश के रहते उठी तेजस्वी को CM बनाने की मांग, लालू ने बताया भविष्य

बिहार की महागठबंधन सरकार के दो मुख्य सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच मंगलवार को एक बार फिर से अंतर्कलह देखने को नजर आया, जब आरजेडी के कुछ विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग छेड़ दी.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

बिहार की महागठबंधन सरकार के दो मुख्य सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच मंगलवार को एक बार फिर से अंतर्कलह देखने को नजर आया, जब आरजेडी के कुछ विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग छेड़ दी. आरजेडी के विधायक सुरेंद्र यादव, रामानुज और आरजेडी कोटा से मंत्री चंद्रशेखर ने तेजस्वी के समर्थन में आवाज उठाई.

Advertisement

आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव अच्छे तरीके से सरकार चला रहे हैं उसी प्रकार बिहार में तेजस्वी यादव भी सरकार चला सकते हैं. सुरेंद्र यादव ने कहा कि वक्त आ चुका है कि तेजस्वी को अब मुख्यमंत्री बनाया जाए.

लेकिन आग में जिसने घी का काम किया वह था आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान. हाजीपुर में लालू यादव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव भी भविष्य के मुख्यमंत्री हैं क्योंकि वह खुद और समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव अब बूढ़े हो चुके हैं. हालांकि लालू ने फिलहाल यह साफ कर दिया कि इस वक्त बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए वैकेंसी नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है और सरकार चला रहे हैं.

Advertisement

शाम होने तक जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी उन आरजेडी विधायकों को जवाब दिया गया, जो तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की बात उठा रहे हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता मान लिया था, ऐसे में बिहार में मुख्यमंत्री के लिए वैकेंसी नहीं है. हालांकि तेजस्वी पर चुटकी लेते हुए नीरज ने कहा कि तेजस्वी में जरूर कुछ गुण होगा जिसकी वजह से कई साल से विधायक रहे सुरेंद्र यादव ने भी उन्हें अपना नेता मान लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement