Advertisement

नए साल पर लालू बोले- खत्म हो ऊंच-नीच का भेद, तेजस्वी ने की जाति-मुक्त न्याय की बात

नए साल के पहले दिन लालू ने जेल में अपने तीन करीबी लोगों से मुलाकात की जिनके जरिए लालू ने अपना संदेश अपने परिवार को पहुंचाया.

लालू यादव (फाइल फोटो- पीटीआई) लालू यादव (फाइल फोटो- पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नए साल का स्वागत रांची के बिरसा मुंडा जेल में किया. चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू 23 दिसंबर से ही जेल में बंद हैं. 3 जनवरी को लालू की सजा को लेकर फैसला आना है.

नए साल के पहले दिन लालू ने जेल में अपने तीन करीबी लोगों से मुलाकात की जिनके जरिए लालू ने अपना संदेश अपने परिवार को पहुंचाया और उसके बाद उस संदेश को ट्विटर के जरिए उनके चाहने वाले और फॉलोवर्स तक पहुंचाया गया.

Advertisement

नए साल पर अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं देते हुए लालू यादव ने उम्मीद जताई है कि साल 2018 में विश्व बंधुत्व का सपना साकार होगा और समाज से ऊंच-नीच का भेद खत्म होगा. लालू ने कहा कि वह चाहते हैं, नए साल में गरीबी, बेबसी और बेकारी का नाश हो.

लालू ने सामाजिक न्याय की बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए साल में सामाजिक न्याय की कल्पना साकार होगी और देश में प्रेम और सौहार्द का माहौल बढ़ेगा. इशारों ही इशारों में भाजपा पर भी निशाना साधते हुए लालू ने कामना की कि आने वाले साल में देश में सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित होगा.दूसरी तरफ लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नव वर्ष में उम्मीद जताई है कि सभी को सम्मान और जाति मुक्त न्याय मिले.

तेजस्वी की यह बात इसीलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लालू प्रसाद के चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही आरजेडी ने इस बात को तूल दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र जो कि ब्राह्मण हैं उन्हें कोर्ट ने पूरे मामले में बरी कर दिया. लेकिन पिछड़ी जाति से आने वाले लालू यादव को दोषी करार दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement