Advertisement

JDU का लालू से सवाल, जब न्यायपालिका पर भरोसा नहीं तो विधायिका में भागीदारी क्यों?

जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू यादव ने चारा घोटाला किया तो क्या उसकी जिम्मेदारी क्या जेडीयू की है? लालू यादव जेल गए तो क्या इसके जिम्मेदार जेडीयू है? लालू यादव के परिवार ने बेनामी संपत्ति बनाई तो क्या इसकी जिम्मेदारी जेडीयू की है?

लालू यादव लालू यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:03 AM IST

चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. आरजेडी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि लालू यादव के जेल जाने के पीछे जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ है. ऐसे में जेडीयू ने कहा है कि रांची के विशेष सीबीआई अदालत के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद ऐसा लगता है मानो लालू यादव को कहीं ठेस लगेगी तो आरजेडी के लोग जेडीयू पर ही साजिश रचने के आरोप लगा देंगे.

Advertisement

जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू यादव ने चारा घोटाला किया तो क्या उसकी जिम्मेदारी क्या जेडीयू की है? लालू यादव जेल गए तो क्या इसके जिम्मेदार जेडीयू है? लालू यादव के परिवार ने बेनामी संपत्ति बनाई तो क्या इसकी जिम्मेदारी जेडीयू की है? तमाम जांच एजेंसी लालू के परिवार वालों की जांच कर रही है तो क्या इसके जिम्मेदार भी जेडीयू है?

संजय सिंह ने कहा कि अभी तो लालू को चारा घोटाले के मामले में केवल दोषी करार दिए गए हैं और जब 3 जनवरी को उन्हें सजा सुनाई जाएगी तो सजा मिलने के बाद आरजेडी के लोग कहेंगे कि यह जेडीयू की साजिश है जिसकी वजह से लालू को सजा हुई है. जेडीयू नेता संजय सिंह ने लालू से सवाल पूछा कि जब उन्हें या उनकी पार्टी को न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है तो फिर परिवार की विधायिका में भागीदारी क्यों है उनकी?

Advertisement

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि 23 दिसंबर से पहले तक लालू यादव और उनके परिवारवालों को कानून पर पूरा भरोसा था और सभी कहते थे कि कानून उनके साथ न्याय करेगा मगर जब कानूनी अपना न्याय सुना दिया तो लालू और उनके परिवारवालों के लिए कानून अंधा हो गया. संजय सिंह ने सवाल पूछा कि कल तक कानून और न्याय व्यवस्था में आस्था जताने वाले लालू और उनके परिवार वालों के लिए अचानक अब कानून अंधा कैसे हो गया?

संजय सिंह ने कहा कि अब जब 3 जनवरी को लालू को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जाएगी तो लालू का पूरा कुनबा न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाएगा. संजय सिंह ने कहा कि गरीबों को ठगने वाले लालू और उनके परिवार वाले अपनी बेनामी संपत्ति कब तक बचा पाएंगे? उनका कहना था कि आज भ्रष्टाचारियों के मुखिया यानी लालू यादव जेल में हैं और कल उनके साथ देने वाले भी जेल में उनका साथ देने नए साल में जाएंगे.

संजय ने नए साल पर जेल में बंद लालू के लिए एक कविता भी लिखी.

'कल यह साल बदल जाएगा, लेकिन भ्रष्टाचारी अंदर ही नजर आएगा

नए साल के तीसरे दिन सजा पर फैसला आएगा, तब भ्रष्टाचारी न्याय पर सवाल उठाएगा

गरीबों को ठगने वाला, कब तक अपनी संपत्ति बचाएगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement