Advertisement

चारा घोटाला भाईचारा बन जाता, अगर लालू BJP में शामिल हो जाते: तेजस्वी

RJD के युवा नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि सबसे बड़ी बात है कि बिहार की जनता हमारे साथ है. चारा घोटाला जो है कह सकते हैं कि ये भाईचारा में बदल जाता, अगर लालू जी अपने DNA से समझौता कर लेते. अगर लालू जी बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते, तो यही लालू जी राजा हरीशचंद्र बन जाते. 

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
वंदना भारती/सुजीत झा
  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

RJD के युवा नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि सबसे बड़ी बात है कि बिहार की जनता हमारे साथ है. चारा घोटाला जो है कह सकते हैं कि ये भाईचारा में बदल जाता, अगर लालू जी अपने DNA से समझौता कर लेते. अगर लालू जी बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते, तो यही लालू जी राजा हरीशचंद्र बन जाते.  

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी को फंसाने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है. वो जानते थे कि लालू जी अगर रहेंगे तो नीतीश कुमार कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री मंत्री नहीं बन सकेंगे. नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर लालू जी के खि‍लाफ साजिश की है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को गाली देने का काम किया. बिहार की जनता ये सब देख रही है.  

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति के इस दौर में अगर वो ये सोचते हैं कि लालू जी को जेल में बंद कर दिया है तो मुसीबत टल गई है, तो वह भारी भूल कर रहे हैं. क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. बल्कि उनके लिए काल जन्म लेने वाला है.

लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू को सजा होने पर बिहार की जनता खासा नाराज है और वो इसका विरोध कर रही है. तेजस्वी के अनुसार बिहार की जनता आक्रोश में है, क्योंकि जिसको जनता ने चुना, वह आज कारागार में है और जिसने कोई काम नहीं किया आज वह सरकार में बैठा है. अब जिसने साजिश किया है, उसके ख‍िलाफ एकजुट होकर मुकाबला करना है. इन लोगों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं.  अपनी विचारधारा से हमने कभी समझौता नहीं किया. बिहार की जनता नीतीश कुमार को जरूर जवाब देगी.

Advertisement

उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को नहीं मानती. वह हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है. बीजेपी के राज में देश में अघोषित रूप से एमरजेंसी है. सरकार के ख‍िलाफ बोलने वाले पर झूठे मुकदमे होते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं. यह सरकार तानाशाह है. संविधान और हमारा देश खतरे में है. हमारा फर्ज है कि हम संविधान की रक्षा करें.  

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी RSS के एजेंडे पर काम करती है और वह प्रोपगैंडा बनाने में माहिर है.

राहुल को रोकने की साजिश

तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी 90 के दशक में तेजी से उभर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने उन्हें रोकने की साजिश की. इस सरकार में न्याय नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि जब बीजेपी को लगा कि लालू यादव मजबूती से उभर रहे हैं तो उनको भी रोकने की साजिश की.

पूरे परिवार को किया बदनाम

तेजस्वी ने कहा कि आरोप लगाकर ना केवल लालू  प्रसाद को बदनाम किया जा रहा है, बल्क‍ि पूरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है. कहीं भी यह प्रमाण‍ित नहीं हो पाया है कि लालू प्रसाद यादव के पास आय से ज्यादा संपत्त‍ि है. आरोप लगाना अलग बात है, पर हम पहले ही जीत चुके हैं. 2जी स्कैम केस में जिस तरह अंबानी को बचाया गया, उसे देश ने देखा.  

Advertisement

यह अंतिम निर्णय नहीं है

तेजस्वी ने कहा कि यह अंतिम जजमेंट नहीं है. हम लोग हाईकोर्ट जाएंगे. अगर वहां न्याय नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. एक ही मामले में जगन्नाथ मिश्र को जहां रिहा कर दिया गया, वहीं लालू प्रसाद यादव को सजा मिली. स्पष्ट है कि यह इरादतन किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो दौर याद कीजिए जब आडवानी के रथ को लालू यादव ने रोका था.

मंडल के लिए आरक्षण के लिए लड़ने का काम भी लालू ने ही किया था. हमलोग सच्चाई जानते हैं और सच्चाई तुरंत सामने नहीं आती है. मुझे भरोसा है कि हमे कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement