Advertisement

RJD नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा- नीतीश कुमार ही अकेले नेता नहीं

रघुवंश प्रसाद ने कहा कि 'मैं चाहता था कि वोट के बाद चुनाव होना चाहिए कि कौन व्यक्ति मुख्यमंत्री बने. लेकिन जब पार्टी में फैसला लिया गया तो हमको उससे कोई ऐतराज नहीं था. जनता के पहरेदार हम हैं. नीतीश कुमार ठीक करें न करें हम सवाल उठाते रहेंगे.

रघुवंश प्रसाद रघुवंश प्रसाद
प्रियंका झा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि महा गठबंधन की सरकार से जो अपेक्षाएं हैं, जो गरीब आदमी आम आदमी की समस्या है मैं उनको उठाता हूं. हमारा काम है सवाल उठाना और हम उठाएंगे.

शराबबंदी पर उठाए सवाल
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि जैसे शराबबंदी हुई. इसका आम आदमी ने स्वागत किया लेकिन उसके बाद एक-दो कानून बनाया जिसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी हुई. अगर एक आदमी के घर शराब मिल जाए तो घर के लोगों को जेल भेज दिया जाता है. इस कानून को कोई पसंद नहीं कर रहा. इसलिए इसमें संशोधन सुधार होना चाहिए. नया कानून बनना चाहिए.

Advertisement

वोट से चुना जाना चाहिए था सीएम
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि 'मैं चाहता था कि वोट के बाद चुनाव होना चाहिए कि कौन व्यक्ति मुख्यमंत्री बने. लेकिन जब पार्टी में फैसला लिया गया तो हमको उससे कोई ऐतराज नहीं था. जनता के पहरेदार हम हैं. नीतीश कुमार ठीक करें न करें हम सवाल उठाते रहेंगे. नीतीश ने तीन-चार से ज्यादा प्रवक्ताओं से हमको लगातार 50 से ज्यादा बार गालियां दिलवाई हैं. क्या यही गठबंधन धर्म है?'

'हम छोटे व्यक्ति नहीं बड़े व्यक्ति से भिड़ेंगे'
रघुवंश प्रसाद बोले 'हम छोटे व्यक्ति से नहीं भिड़ेगे हम बड़े व्यक्ति से भिड़ेंगे. वो लोग चाहते हैं कि जनता की बात न उठाई जाए. उनकी जय जयकार करें. हां यह बात सच है कि ऐसी परिस्थितियां बनी थी जिसकी वजह से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. सेकुलर पार्टियों में बहुत से नेता हैं जो 2019 में विकल्प हो सकते हैं. नीतीश कुमार ही अकेले नेता नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement