Advertisement

आरोपों से बेपरवाह लालू बोले- बेल पक भी जाये तो कौवे के बाप का क्या?

सुशील मोदी ने करीब 1500 करोड़ रुपये की लालू के परिवार की सम्पति का खुलासा किया है. मोदी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव को जल्द ही पता चल जायेगा कि मुफ्त में लोग उन्हें जमीन और सम्पति क्यों देते हैं. जब ईडी और सीबीआई इसकी जांच करेंगी.

लालू यादव पर घोटाले के आरोप लालू यादव पर घोटाले के आरोप
सुजीत झा
  • पटना ,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी सम्पत्ति को लेकर हो रहे खुलासों पर बेपरवाह नजर आये. उन्होंने कहा कि अगर बेल पक भी जाये तो कौवे के बाप का क्या जाता है. कहने का मतलब है अगर कोई उन्हें मुफ्त में जमीन देता है तो किसी का क्या जाता है. पिछले 40 दिनों से दर्जन भर प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव की टिकट या मंत्री बनाने को लेकर जमीन और मकान लेने का खुलासा किया है.

Advertisement

सुशील मोदी ने करीब 1500 करोड़ रुपये की लालू के परिवार की सम्पति का खुलासा किया है. मोदी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव को जल्द ही पता चल जायेगा कि मुफ्त में लोग उन्हें जमीन और सम्पति क्यों देते हैं. जब ईडी और सीबीआई इसकी जांच करेंगी . आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि बीजेपी अपने विरोधी नेताओं को जबरदस्ती निशाना बना रही है. उनके मुताबिक उनकी सम्पति में कोई गडबड़ी नहीं है, साथ ही चुनाव आयोग को भी सारी जानकारी दे दी है.

लालू यादव ने कहा कि सुपारी पत्रकारिता के तहत बीजेपी उन्हें बदनाम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर बेल पका तो कौआ के बाप का क्या जाता है. कौन जमीन मुझे सस्ते में दिया किसी को इसके क्या मतलब है. लोग खेत को फार्म हाउस बना देते हैं. सुशील मोदी ने लालू पर बेनामी कम्पनियों के जरिए पैसे बनाने के आरोप लगाए हैं. लालू के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी सुशील मोदी गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

Advertisement

मामला मॉल की जमीन की मिट्टी से शुरू हुआ था जो टिकट और मंत्री बनने के एवज में जमीन और मकान लिखाने तक गया. दिल्ली में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जमीन, मकान का खुलासा और हाल ही में लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की जमीन को लेकर सुशील मोदी ने खुलासे किए. मनी लाउंड्रिग में जेल में बंद जैन बन्धुओं से लालू के रिश्ते का खुलासा भी किया गया. मोदी का कहना है कि जब सीबीआई और ईडी इन मामलों की जांच करेंगी तो पता चल जायेगा कि जमीन किसके बाप की है. लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि मिशेल नाम की कोई कम्पनी ही नहीं है. हालांकि सम्पत्ति के बारे में पूछे जाने पर कई बार लालू प्रसाद यादव उत्तेजित भी दिखे. लेकिन बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी के मुताबिक उनके पास पुख्ता सबूत हैं उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकारों से कहा कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement