Advertisement

जसीडीह से बांका के बीच ट्रेन सेवा शुरू, सुरेश प्रभु ने दिखाई हरी झंडी

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने राजधानी दिल्ली के रेल भवन से नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सुरेश प्रभु ने चांदन-बांका के बीच नई ट्रेन का शुभारंभ किया. इससे ट्रेन के जरिये झारखंड के जसीडीह से बिहार के बांका तक पहुंचना आसान हो गया है.

दिल्ली के रेल भवन से ट्रेनों को दिखाई गई हरी झंडी दिल्ली के रेल भवन से ट्रेनों को दिखाई गई हरी झंडी
अमित कुमार दुबे/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

बिहार के कोने-कोने तक रेल से पहुंचना और आसान हो गया है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने राजधानी दिल्ली के रेल भवन से नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सुरेश प्रभु ने चांदन-बांका के बीच नई ट्रेन का शुभारंभ किया. इससे ट्रेन के जरिये झारखंड के जसीडीह से बिहार के बांका तक पहुंचना आसान हो गया है.

सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दरअसल बिहार के चांदन-बांका के बीच 40 किलोमीटर नई रेल लाइन पर पहली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो चुका है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन संख्या 53581/53582 को रवाना किया. यह ट्रेन सुबह 10:25 बजे जसीडीह से चलकर 10:59 बजे चांदन और दोपहर 12:15 बजे बांका पहुंचेगी. वापसी में दोपहर 12:25 बजे बांका से चलकर 1:50 बजे चांदन और दोपहर बाद 2:15 बजे जसीडीह पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन, देवघर, चांदन, भलुआ हाल्ट, कटोरिया, करझाउसा और ककवारा हाल्ट पर रुकेगी.

Advertisement

दो ट्रेनों की दूरियां बढ़ाई गईं
इसके अलावा रेलवे ने दो ट्रेनों की दूरी बढ़ाई गईं. जयनगर-सहरसा के बीच चलने वाली जानकी एक्सप्रेस अब कटिहार तक जाएगी, जबकि मुरलीगंज-पटना कोशी एक्सप्रेस अब पूर्णिया तक जाएगी. इस मौके पर रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे अपनी सुविधाओं में और विस्तार करेगी. ट्रेन संख्या 13205/06 (जनहित एक्सप्रेस) हर दिन सुबह 9:25 बजे और दिन के 3:30 दानापुर से चलेगी. वहीं सहरसा से पहली ट्रेन सुबह 6:15 बजे और दूसरी ट्रेन रात 11:35 बजे सहरसा तक जाएगी. इस दौरान दोनों दिशाओं में पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और मानसी स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 15283/84 (जानकी एक्सप्रेस) अभी तक जयनगर-सहरसा के बीच चल रही थी. अब ये पूर्णिया होते हुए कटिहार तक जाएगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सहरसा-कटिहार के बीच दौरम, मधेपुर और बनमनखी स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18697/98 (कोशी एक्सप्रेस) अब पूर्णिया कोर्ट तक जाएगी. पटना से शाम 4:55 बजे चलकर सहरसा और मुरलीगंज के बीच पहले से इसका परिचालन हो रहा था. अब इसे पूर्णिया कोर्ट तक चलाया जाएगा. मुरलीगंज-पूर्णिया कोर्ट के बीच यह ट्रेन बनमनखी स्टेशन पर रुकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement