Advertisement

जोड़-तोड़ की राजनीति भाजपा की नहीं आरजेडी की परंपरा: सुशील मोदी

राबड़ी देवी पर हमला करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 में उन्हें अपनी सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने की जरूरत है और उस वक्त आरजेडी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को मंत्री बनाकर राजनीति में जोड़-तोड़ की मिसाल कायम की थी.

सुशील मोदी (फाइल फोटो) सुशील मोदी (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भाजपा पर मेघालय में जोड़-तोड़ करके सरकार बनाने का आरोप लगाया. इसके जवाब में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जोड़-तोड़ करके सरकार बनाने की परंपरा आरजेडी ने ही शुरू की थी.

राबड़ी देवी पर हमला करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 में उन्हें अपनी सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने की जरूरत थी और उस वक्त आरजेडी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को मंत्री बनाकर राजनीति में जोड़-तोड़ की मिसाल कायम की थी. मोदी ने राबड़ी देवी से सवाल पूछा कि कांग्रेस के सभी विधायकों को मंत्री बनाकर सरकार बनाने की परिपाटी शुरू करने से क्या संविधान का मान बढ़ गया था?

Advertisement

राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा था कि न्याय यात्रा पर निकलने से पहले क्या उन्होंने अपने बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तोड़फोड़ की राजनीति से परहेज करने की नसीहत नहीं दी थी, क्योंकि आगामी उपचुनाव को देखते हुए पहला दलबदल आरजेडी ने ही करवाया, जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी NDA से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए.

मोदी ने कहा कि जिनकी पूरी राजनीति अवसरवाद में डूबी है वो दूसरों की दोस्ती पर कीचड़ उछालते हैं. 11 मार्च को बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिस प्रकार से तेजस्वी यादव प्रचार प्रसार कर रहे हैं और बिहार सरकार पर हमले कर रहे हैं, इसको लेकर मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी ने अपने बेटे को केवल आरोप लगाना सिखाया मगर उसका सबूत देना नहीं सिखाया. मोदी ने कहा इसी वजह से तेजस्वी यादव आरोप तो लगा देते हैं मगर इसका कोई भी प्रमाण किसी भी अदालत या जांच एजेंसियों के सामने नहीं रख पाते हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा कि महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सरकार बनाई और बदले की भावना से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पर हत्या का अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं जिसे चुनाव आयोग ने भी खारिज कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement