Advertisement

चुनावी जीत के बाद आर्थिक सुधार के कदम उठाना होगा आसान: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि भाजपा की गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावी जीत के बाद देश की मजबूती के लिए अब आर्थिक सुधार के कदम उठाना केंद्र सरकार के लिए आसान होगा.

सुशील मोदी सुशील मोदी
वंदना भारती/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि भाजपा की गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावी जीत के बाद देश की मजबूती के लिए अब आर्थिक सुधार के कदम उठाना केंद्र सरकार के लिए आसान होगा.

मोदी ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है, उससे एक बात साफ हो गई है कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधारों और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पूरी तरीके से समर्थन किया है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में श्रम कानून के क्षेत्र में सुधार और बैंकों की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कुछ बड़े कदम उठाएगी. मोदी ने कहा कि बिहार में भी बैंकों के लिए ऋण-जमा अनुपात में सुधार करने की उम्मीद बढ़ी है.

आरजेडी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार में विकास का काम 15 साल तक ठप कर दिया वह अब गुजरात में पिछले 22 वर्षों से हो रहे विकास का मजाक उड़ा रहे हैं.

मोदी ने कहा कि 22 वर्षों तक विकास के दम पर ही भाजपा ने छठी बार गुजरात में चुनाव जीता है और सरकार बनाने जा रही है. मगर आरजेडी और कांग्रेस को गुजरात में विकास ही नजर नहीं आ रहा है. मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद ऐसा जवाब मिला है कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जुबान बंद हो गई है.

Advertisement

बिहार में फिर से शुरू हुए विकास कार्य का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि 2017 के शेष 11 दिनों में 111 बसावटों में बिजली पहुंचाकर, राज्य में सभी 39,073 बसावटों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य इसी साल पूरा कर लिया जाएगा. आरजेडी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण की दिशा में बिहार की यह सफलता लालटेन और उनके प्रेमियों को नहीं दिखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement