Advertisement

तेज प्रताप ने मीसा के बयान को किया खारिज, कहा- परिवार में कोई समस्या नहीं

तेजप्रताप यादव ने अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के उस बयान को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि परिवार में दोनों भाइयों तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच मनमुटाव चल रहा है.

फाइल फोटो (साभार एएनआई) फाइल फोटो (साभार एएनआई)
राहुल झारिया/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के उस बयान को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों भाई तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच मनमुटाव चल रहा है.

मीसा भारती के बयान का खंडन करते हुए तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि विरोधी इस मुगालते में है कि दोनों भाइयों के बीच में मनमुटाव है और लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन ऐसे लोगों को भारी निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि लालू परिवार में कोई भी समस्या नहीं है.

Advertisement
विपक्षी दलों और मीडिया पर भी तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा कि लालू परिवार में फूट की संभावनाओं को तलाशने में विरोधियों और मीडिया को काफी रस मिलता है.

तेज प्रताप ने इस बात का भी खंडन किया कि आरजेडी के अंदर किसी प्रकार की फूट की संभावना है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार की तरह पार्टी में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बीच में मनमुटाव और सत्ता संघर्ष की खबरें आती रही हैं. हालांकि, दोनों भाइयों ने समय-समय पर इस बात का खंडन किया है.

दूसरी ओर मीसा भारती ने दोनों भाइयों के बीच दरार की खबरों की जिस तरीके से पुष्टि की, उससे माना जा रहा है कि लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Advertisement
हालांकि, मीसा भारती के भाइयों के बीच दरार होने की बयान पर बवाल होने के बाद खुद मीसा ने इस मुद्दे पर कल सफाई दी थी और कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement