Advertisement

भाजपाइयों को वैचारिक विरोधियों से है सख्त नफरत: तेजस्वी यादव

78 वर्षीय स्वामी अग्निवेश की पाकुड़ में पिटाई के मुद्दे पर ट्विटर पर आगे लिखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी धर्म की आड़ में राजनीति का गंदा खेल खेल रही है.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
परमीता शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश कि मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ में हिंदूवादी संगठनों द्वारा हुई पिटाई के मामले पर बोलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपाई गुंडे पहले मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों की पिटाई किया करते थे और ऐसा करते-करते अब वह भगवाधारी स्वामी अग्निवेश की भी पिटाई करने से पीछे नहीं हटे.

78 वर्षीय स्वामी अग्निवेश की पाकुड़ में पिटाई के मुद्दे पर ट्विटर पर आगे लिखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी धर्म की आड़ में राजनीति का गंदा खेल खेल रही है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी को उन सभी लोगों से नफरत है जो वैचारिक रूप से उनके विरोधी हैं. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि भाजपाई गुंडे इस तरीके की हरकत करके लोकतंत्र और देश को कहां ले जाना चाह रहे हैं?

Advertisement

गौरतलब है, हिंदूवादी संगठनों ने जिसमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे, ने पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश की जमकर पिटाई की थी. जानकारी के मुताबिक हिंदूवादी संगठन के लोग इस बात से नाराज थे कि स्वामी अग्निवेश ने झारखंड के रघुवर दास सरकार पर आरोप लगाया था कि वह प्रदेश में आदिवासियों के हक के खिलाफ में काम कर रही है.

अग्निवेश पर हमला करने वाले लोगों का यह भी आरोप था कि वह ऐसे लोगों का समर्थन करते हैं जो बीफ खाते हैं तथा वह पाकिस्तान के इशारे पर काम करते हैं.

स्वामी अग्निवेश पर हमले की निंदा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि बीजेपी को स्वामी अग्निवेश से इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए सवाल पूछा था कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल पा रहा है? तेजस्वी ने सवाल पूछा था कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी क्या बिहार के लोगों को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र या G8 में अर्जी देनी होगी?

विशेष राज्य के मुद्दे पर तेजस्वी के प्रश्नों का जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने उनसे सवाल पूछा कि वह पिछले कुछ दिनों से इंडोनेशिया के दौरे पर गए हुए थे तो क्या उनका मकसद वहां जाकर अपनी काली कमाई का निवेश करना था? संजय सिंह ने कहा कि देश में तेजस्वी यादव की अकूत बेनामी संपत्ति पर केंद्रीय एजेंसियों की नजर है और इसीलिए वह विदेशों में संपत्ति खरीद रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement