Advertisement

तेज प्रताप की शादी में मची भगदड़ पर छोटे भाई तेजस्वी ने मांगी माफी

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरीके से तेज प्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी उससे वेटरनरी कॉलेज का मैदान जो सैकड़ों एकड़ में फैला है वह छोटा पड़ गया.

तेजप्रताप-ऐश्वर्या की फोटो तेजप्रताप-ऐश्वर्या की फोटो
रोहित कुमार सिंह/सुजीत झा
  • पटना,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की शादी के दौरान खाने को लेकर मची भगदड़ और लूट को लेकर मेहमानों से माफी मांगी है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित की गई थी. इस दौरान पानी को लेकर मेहमानों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी.

Advertisement

इस पूरे मुद्दे पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरीके से तेज प्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी, उससे वेटरनरी कॉलेज का मैदान जो सैकड़ों एकड़ में फैला है, वह छोटा पड़ गया.

लालू के लिए जुटा जनसैलाब

शादी के दौरान खाने को लेकर अव्यवस्था के लिए तेजस्वी ने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वेटरनरी कॉलेज मैदान में जनता के “महबूब नेता” लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में लाखों लाख की संख्या में लोग तेज प्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें अगर अंदाजा होता कि इतनी ज्यादा संख्या में लोग भाई की शादी में शिरकत करने के लिए आने वाले हैं तो वह शादी का आयोजन वेटरनरी कॉलेज मैदान में नहीं करके गांधी मैदान में करते जहां तकरीबन 4 लाख लोग आ सकते हैं. शादी में लोगों को हुई असुविधा के लिए तेजस्वी ने उनसे क्षमा प्रार्थना की है.

Advertisement

तेजप्रताप ने पत्नी संग की पूजा

शादी संपन्न होने के बाद तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वार्या राय के साथ सोमवार को पटना स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. वर-वधु के साथ तेजप्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मंदिर पहुंचीं.

लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या राय से शनिवार को संपन्न हो गई. घर में बहू के आने के बाद राबड़ी देवी बहुत खुश हैं. राबड़ी देवी ने बेटे और बहू से भगवान की विधिवत पूजा करवाई. ऐश्वर्या ने बांके बिहारी मंदिर में चुन्नी चढ़ाई और पूरे परिवार के लिए भगवान का आशीर्वाद मांगा.

इस मौके पर राबड़ी देवी ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भगवान से की और सब कुछ अच्छे से निपट जाने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया. राबड़ी देवी ने कहा कि उनकी बहु लक्ष्मी है और बहुत भाग्यशाली है.

लम्बे समय से चारा घोटाले में जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को न सिर्फ शादी के अवसर पर पेरौल मिली बल्कि उनके स्वास्थ्य के आधार पर जमानत भी मिल गई. लालू यादव ने शादी से एक दिन पहले मिली जमानत के बाद बहू ऐश्वर्या को फोन कर अपने के लिए भाग्यशाली बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement