Advertisement

तेजस्वी ने नीतीश को बताया जातिवादी, JDU बोली- जातिवाद से लालू का चोली-दामन का साथ

तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश के कहने पर ही अनुसूचित जाति के चार लोग वीरेंद्र पासवान, विनय राम, इंद्रजीत राम और लूटन राम जो सभी विदेश में नौकरी करते हैं उनका नाम भी नंदन गांव की घटना की FIR में शामिल किया गया है.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह जातिवादी हैं और इसी कारण से बक्सर के नंदन गांव की घटना जहां पर मुख्यमंत्री पर समीक्षा यात्रा के दौरान हमला हुआ था वहां पुलिस वोटर लिस्ट में जाति देख-देखकर निर्दोषों को जबरन नामजद अभियुक्त बना रही है.

तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश के कहने पर ही अनुसूचित जाति के चार लोग वीरेंद्र पासवान, विनय राम, इंद्रजीत राम और लूटन राम जो सभी विदेश में नौकरी करते हैं उनका नाम भी नंदन गांव की घटना की FIR में शामिल किया गया है. तेजस्वी ने आश्चर्य जताया कि विजय राम नाम का व्यक्ति जो 2015 में ही स्वर्ग सिधार चुका है उसे भी इस घटना में नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Advertisement

तेजस्वी के इन आरोपों का जवाब देते हुए जेडीयू ने कहा कि असल में बिहार के सबसे बड़े जातिवादी नेता तो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद है. पार्टी ने कहा कि जातिवाद और लालू का तो रिश्ता चोली-दामन का रहा है और लालू की राजनीति ही जाति पर आधारित रही है. जजों ने कहा कि लालू की तरह ही जातिवाद का जहर तेजस्वी की राजनीति का भी हिस्सा है.

पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में किस तरह बेकसूरों को पुलिसिया जुल्म सहना पड़ता था ये सभी को याद है. संजय सिंह ने कहा तेजस्वी को यह नहीं भूलना चाहिए कि लालू -राबड़ी के शासनकाल में ही बिहार में दर्जनों नरसंहार, हत्याएं और लूट की घटनाएं हुई. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू के शासनकाल में जितनी भी हत्याएं हुई वह सभी जातिगत हत्याएं थी.

Advertisement

तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि अनर्गल आरोप लगाने से पहले उन्हें अपनी न्याय यात्रा पर ध्यान देना चाहिए जो वह 10 फरवरी से शुरू करने वाले हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी को न्याय यात्रा के दौरान बिहार की जनता को यह बताना चाहिए कि वह 28 साल की उम्र में 30 से अधिक संपत्ति के मालिक किस तरह बन गए और उनके पिता लालू प्रसाद आखिर किस वजह से जेल की सजा काट रहे हैं?

जेडीयू ने तेजस्वी से सवाल किया कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके परिवार के किन-किन सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं? जेडीयू ने कहा कि तेजस्वी को बिहार की जनता को यह बताना चाहिए कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, शैलेश कुमार, तेज प्रताप यादव और राहुल यादव कौन है और इन सभी भ्रष्ट लोगों के साथ उनका क्या संबंध है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement