Advertisement

तेजस्वी ने नीतीश को बताया 'पलटीमार', कहा- ये ऐसे ही U-turn मारते हैं

तेजस्वी ने लिखा, ''श्रीमान पलटीमार ने एक और पलटी लेते हुए कहा कि उन्होंने नंदन गांव की घटना में DGP को सभी को छोड़ने को कहा है. 2 हफ्तों की लंबी चुप्पी तोड़ तेजस्वी के दौरे के बाद ही यह बात क्यों बतानी पड़ी? गजब है!

तेजस्वी यादव (फाइल) तेजस्वी यादव (फाइल)
रणविजय सिंह/सुजीत झा
  • पटना,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम नीतीश कुमार को ऐसे ही घुटने टेकने पर मजबूर करते रहेंगे. इसके साथ ही तेजस्वी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.  

तेजस्वी ने लिखा, ''श्रीमान पलटीमार ने एक और पलटी लेते हुए कहा कि उन्होंने नंदन गांव की घटना में DGP को सभी को छोड़ने को कहा है. 2 हफ्तों की लंबी चुप्पी तोड़ तेजस्वी के दौरे के बाद ही यह बात क्यों बतानी पड़ी? गजब है! जब फंसते हैं तो ये अचानक ऐसे ही U-turn मारते हैं. हम ऐसे ही घुटने टेकने को मजबूर करते रहेंगे.''  

Advertisement

तेजस्वी ने दूसरा ट्वीट किया कि, ''नीतीश कुमार राजनीति की ABCD के अगर इतने ही प्रखर ज्ञाता और विधाता हैं तो अपने चुनाव में प्रोफेशनल PR एजेंट क्यों Hire किए थे? सुशील मोदी ने आप पर गंभीर आरोप लगाया था कि आपने खजाने के हजारों करोड़ रुपए मार्केटिंग पर लुटाए थे. कुछ याद आया कुर्सी बाबू?''

तेजस्वी ने इसके अलावा दो ट्वीट और किए और लिखा, ''नीतीश कुमार की ABCD वाली राजनीति से हमारी “क, ख, ग, घ” वाली राजनीति लाख गुणा सही है. हम आपकी तरह जमीर, नीति, सिद्धांत और विचार बेचकर मौका परस्त राजनीति नहीं करते अंतरात्मा बाबू. हमारा विचार अडिग है. हम फासीवाद से डरकर आपकी तरह पलटी नहीं मारते बल्कि लड़ते हैं.''

तेजस्वी ने कहा, ''नीतीश कुमार हत्या करेंगे और दूसरों का ध्यान भटकाने के लिए कहेंगे, अरे, देखो लालू प्रसाद भ्रष्ट है. नीतीश कुमार, ख़ुद नैतिक/सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. इनका कोई स्टैंड है क्या? लालू यादव के सिवाय इनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं? और ना ही बचा!''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement