Advertisement

नीतीश को आत्मचिंतन की जरूरत, करें पश्चाताप यात्रा: तेजस्वी यादव

इसी बीच आरजेडी ने भी पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम के नेतृत्व में 9 सदस्य टीम घटना की जांच के लिए नंदन गांव भेजी थी. जिसने पटना लौटने के बाद आज तेजस्वी यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपी.

तेजस्वी यादव (फाइल) तेजस्वी यादव (फाइल)
रणविजय सिंह/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को बक्सर के नंदन गांव जाएंगे जहां पर पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला किया था. इस घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस के ऊपर आरोप लग रहे हैं कि जिन महादलितों ने नीतीश के काफिले पर हमला किया था उन पर लगातार पुलिस का अत्याचार जारी है.

Advertisement

इसी बीच आरजेडी ने भी पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम के नेतृत्व में 9 सदस्य टीम घटना की जांच के लिए नंदन गांव भेजी थी. जिसने पटना लौटने के बाद आज तेजस्वी यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपी. आरजेडी की रिपोर्ट में यह पाया गया कि नीतीश के काफिले पर हमला सुनियोजित नहीं था, बल्कि प्रशासनिक चूक की वजह से किया गया था. गौरतलब है कि जदयू ने आरोप लगाया था कि नीतीश के काफिले पर हमले में तेजस्वी यादव की मिलीभगत थी और यह हमला पूर्ण तरीके से सुनियोजित था.

आरजेडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि महादलितों के इलाकों में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ था और अपने इस समस्या से लोग नीतीश कुमार को अवगत कराना चाहते थे. मगर ऐसा नहीं कर पाने की वजह से उनका गुस्सा फूटा और उन्होंने नीतीश के काफिले पर हमला कर दिया. अब इन महादलित परिवारों के ऊपर हो रहे कथित अत्याचार से आहत होकर तेजस्वी शनिवार को नंदन गांव जाएंगे और इनका दर्द बाटेंगे.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि नंदन गांव की घटना पूरी तरीके से प्रशासनिक सीनियर और इंटेलिजेंस फेलियर का नतीजा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि नंदन गांव की घटना में तेजस्वी यादव शामिल है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें जनता के बीच जाकर विकास समीक्षा यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने 2015 में महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान करके भाजपा के साथ सरकार बनाई थी उसके लिए उन्हें जनता के बीच जाकर पश्चाताप करना चाहिए.

विकास समीक्षा यात्रा के दौरान कई जिलों में नीतीश कुमार का भारी विरोध देखने को मिला है और इसी पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को आत्म चिंतन करने की जरूरत है कि आखिर अगर उन्होंने विकास किया है तो उसके बावजूद भी लोगों के बीच इतना गुस्सा क्यों है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement