Advertisement

लालू के रहते मुझे पार्टी से कौन अलग कर सकता है: तेजप्रताप यादव

11 सितंबर को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करने को लेकर हुई बैठक में तेज प्रताप ने शिरकत नहीं की थी जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गई थीं कि उनके और तेजस्वी के बीच कुछ खटपट चल रही है.

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)
परमीता शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ तकरार की खबरों को दरकिनार करते हुए कहा है कि जब तक उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं उन्हें पार्टी से कोई बाहर नहीं कर सकता.

11 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करने को लेकर हुई बैठक में तेज प्रताप ने शिरकत नहीं की थी जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गई थीं कि उनके और तेजस्वी के बीच कुछ खटपट चल रही है. इस बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे मगर घर पर मौजूद होते हुए भी तेजप्रताप ने खुद को इस बैठक से दूर रखा.

Advertisement

बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर सफाई देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वह उस दिन काफी बीमार थे और इस वजह से मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए थे. इस बात की भी अटकलें तेज हो गई थीं कि तेजप्रताप को आरजेडी से अब अलग-थलग किया जा रहा है. इस मुद्दे पर बोलते हुए तेजप्रताप ने कहा कि लालू के रहते कोई क्यों और कैसे उन्हें पार्टी से अलग कर सकता है?

पिछले कुछ महीने से दोनों भाइयों के बीच तकरार की खबरों के लिए तेज प्रताप ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था. तेजप्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ नेताओं समेत बीजेपी और RSS भी इस कोशिश में लगी है कि दोनों भाइयों में झगड़ा हो जाए लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

Advertisement

तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी के अंदर तेजस्वी के साथ उनका कोई सत्ता संघर्ष नहीं चल रहा है और वह इस कोशिश में लगे हुए हैं कि 2020 में उनका छोटा भाई बिहार का मुख्यमंत्री बने. तेज ने कहा कि दोनों भाई मिलकर पार्टी में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में लालू परिवार में दोनों भाइयों के बीच झगड़े की खबरें बार-बार आती रही हैं. जुलाई में तेजप्रताप यादव ने एक फेसबुक पोस्ट किया था और कहा था कि राबड़ी देवी उनकी शिकायतों की अनदेखी करती हैं. हालांकि, विवाद होने के बाद तेजप्रताप ने कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट भाजपा द्वारा हैक कर लिया गया था. तेजप्रताप ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के खिलाफ भी कहा था कि वह उनकी बातें नहीं सुनते हैं. पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान भी बोलते हुए तेजप्रताप ने कहा था कि वह अपनी पार्टी में सभी वरिष्ठ नेताओं के मास्टर हैं. तेजप्रताप की यह बात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अच्छी नहीं लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement