Advertisement

6 महीने पहले हुई थी डिप्टी मैनेजर की शादी, चाचा की तेरहवीं के दूसरे दिन हुई मौत

बिहार के नवगछिया में एनएच 31 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने यूको बैंक के डिप्टी मैनेजर को रौंद दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिस डिप्टी मैनेजर की मौत हुई है उसकी शादी 6 महीने पहले ही हुई थी और यह दुखद हादसा उसके चाचा की तेरहवीं के दूसरे दिन हो गया.

डिप्टी मैनेजर की मौत डिप्टी मैनेजर की मौत
aajtak.in
  • नवगछिया,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बिहार के भागलपुर में एनएच 31 हाइवे पर एक ट्रक ने बैंक के डिप्टी मैनेजर को रौंद दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

दरअसल एनएच 31 टोल प्लाजा के पास यूको बैंक ( तुलसीपुर ब्रांच) के डिप्टी मैनेजर  सुमित यादव को रौंद कर ट्रक चालक फरार हो गया. घायल होने के बाद 30 साल के सुमित को टोल प्लाजा के एंबुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी स्थिति खराब होने लगी.

Advertisement

इसके बाद डॉक्टरों ने बैंक के डिप्टी मैनेजर सुमित को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. आनन-फानन में बैंककर्मी और सुमित के परिजन उसे लेकर  मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां बुधवार की शाम को उसने दम तोड़ दिया.
 
इस हादसे में अन्य कई लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. कुछ लोगों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

चालक हुआ फरार , तमाशबीन बने रहे लोग

यह घटना एनएच 130 टोल प्लाजा के पास हुई जिसके बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. घायल अवस्था में सुमित रोड के बीचो बीच गिरा हुआ था लेकिन लोग मदद करने की जगह तमाशबीन बने हुए थे. तभी किसी ने उनके आई कार्ड से नंबर लिया और उनके घर वालों को फोन किया तब जाकर परिजन पहुंचे और आनन-फानन में उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement

बैंक के काम से फील्ड वर्क में निकला था सुमित

सुमित के सहकर्मियों ने बताया कि बुधवार को वह अपनी बाइक से फील्ड वर्क के लिए निकले थे. फील्ड से वापस बैंक आने वाले थे उसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हुई और इलाज के दौरान मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक पहले सुमित की गाड़ी ई-रिक्शा से टकराई और अनियंत्रित हो गई. इसके बाद खरीक की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया.

6 महीने पहले ही हुई थी सुमित की शादी

यूको बैंक के डिप्टी मैनेजर सुमित यादव के भाई आशीष कुमार यादव ने बताया कि मेरे भाई की 6 माह पहले ही हुई थी. बीते दिनों चाचा का निधन हो गया था, महज दो दिन पहले ही श्राद्ध कर्म समाप्त हुआ था, कई रिश्तेदार सगे-संबंधी भी अभी गोसाई गांव में ही हैं. 

वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, सुमित की पत्नी श्वेता रोते-रोते बेहोश हो रही है. वहीं सुमित के मां-पिताजी और सास ससुर का भी रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने कहा कि सुमित हमारे गांव का होनहार लड़का था. (इनपुट - निभाष मोदी)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement