Advertisement

हाजीपुर: अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से भि‍ड़े लोग, कई जवान जख्मी

हाजीपुर के बागमल्ली में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस अतिक्रमण से बनाए मंदिर को हटाने आई थी.

पुलिस पर किया गया पथराव पुलिस पर किया गया पथराव
प्रियंका झा
  • हाजीपुर,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

बिहार के हाजीपुर में अतिक्रमण हटाओ पुलिस दस्ता और लोगों के बीच झड़प हो गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और जमकर पथराव भी किया. पथराव में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं.

मंदिर हटाने पर मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक, पुलिस बिहार के हाजीपुर में बागमल्ली में अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को हटाने पहुंची थी. हाईकोर्ट ने अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था. लेकिन इसके विरोध में लोग सड़क पर लेट गए और रास्ता रोक दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ गया.

Advertisement

हाजीपुर में बवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, वहीं इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए शहर के थाना प्रभारी शंकर कुमार झा को लाइन हाजिर कर दिया है.

तनाव से निपटने को बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती
लोगों और पुलिस के बीच हंगामे से बागमल्ली में तनाव पैदा हो गया है. स्थिति और बिगड़ने की आशंका की वजह से प्रशासन के बड़े अफसरों के साथ बड़ी तादाद में पुलिस तैनात कर दी गई है. वहीं अतिक्रमण हटाने से रोकने के लिए मंदिर के सामने बड़ी तादाद में लोग मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement