Advertisement

...जब गंगा की लहरों के बीच एक बच्चे ने जन्म लिया

दर्द से कराहती महिला को उसके दर्द से छुटकारा दिलाया एनडीआरएफ के सदस्यों ने. एक बार फिर एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से एक मां ने एक लाल को पैदा किया. अगर एनडीआरएफ की टीम ना होती तो शायद ये लाल आज नहीं होता.

महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित
प्रियंका झा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:58 AM IST

गंगा मैया के रौद्र रुप से भले ही बिहार में त्राहिमाम मचा हो लेकिन गंगा मैया ने कई मां के दर्द का ऐसा निवारण किया जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. कई मामले आए जिसमें एक मां के दर्द को मां गंगा ने दूर किया और उसमें संकटमोचन का काम किया एनडीआरएफ की टीम ने.

दर्द से कराहती महिला को उसके दर्द से छुटकारा दिलाया एनडीआरएफ के सदस्यों ने. एक बार फिर एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से एक मां ने एक लाल को पैदा किया. अगर एनडीआरएफ की टीम ना होती तो शायद ये लाल आज नहीं होता.

Advertisement

राघोपुर की कहानी
ये कहानी है बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की. जहां दर्द से कराह रही एक महिला को एनडीआरएफ की टीम ने मदद दी. तब जाकर उसने एक लाल को पैदा किया. बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगी एनडीआरएफ की टीम को राघोपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से सूचना मिली कि एक गर्भवती महिला की हालत खराब है. राघोपुर प्रखंड के वीरपुर गांव के दिलीप ठाकुर की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने की सूचना राघोपुर बीडीओ ने एनडीआरएफ टीम को दी. फिर क्या था, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में महिला और उसके पति दिलीप को नाव पर बिठाकर पटना के लिए रवाना हो गई.

नाव पर ही प्रसव की तैयारी
रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई. जिससे एनडीआरएफ के सदस्य की चिंता और बढ़ गई. तब जाकर एनडीआरएफ के सदस्यों ने महिला के प्रसव की तैयारी नाव पर ही की और महिला ने नाव पर ही बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद एनडीआरएफ ने महिला को पास के ही कच्ची दरगाह के अस्पताल में पहुंचाया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Advertisement

घर में लाल के पैदा होने से दिलीप ठाकुर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दिलीप ठाकुर ने दिल से एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा कि अगर एनडीआरएफ की टीम ना होती तो हो सकता है आज उसकी पत्नी उसके बीच नहीं होती. लेकिन ये भगवान का शुक्र कहिए कि आज उसके घर में लाल की किलकारी सुनाई दे रही है और पत्नी भी ठीक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement