Advertisement

मछली पकड़ने गए भाई-बहन के तालाब में डूबने से मौत

रायपुर शहर से सटा बनरसी गांव मुरुम की अवैध खुदाई के लिए प्रसिद्ध है. इस इलाके में अवैध खुदाई के चलते सैकड़ों बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.

इस हादसे से इलाके में मातम इस हादसे से इलाके में मातम
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

रायपुर से सटे माना क्षेत्र के बनरसी गांव में मछली पकड़ने गए भाई-बहन की खदान में डूबने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचते तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ चुके थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण की मदद से शव को खदान के तालाब से बाहर निकाला. पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों बच्चों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए.

Advertisement

बताया जा रहे कि दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद मछली देखने के लिए पड़ोस के तालाब में पहुंच गए. तालाब में जैसे ही एक रंग-बिरंगी मछली पर इनकी नजर पड़ी, दोनों उसे पकड़ने के लिए कूद पड़े. मछली पकड़ने के प्रयास में दोनों गहराई वाले स्थान में चले गए. इस बीच इन्हें डूबता देख कुछ लोगों ने चीख-पुकार मचाई. तालाब के आसपास मौजूद कुछ लोगों ने इन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन बचा नहीं पाए. माना थाना प्रभारी के मुताबिक घटना के करीब चार घंटे बाद डोना सरकार (14) और कुणाल सरकार (12) की लाश निकाली गई.

रायपुर शहर से सटा बनरसी गांव मुरुम की अवैध खुदाई के लिए प्रसिद्ध है. इस इलाके में अवैध खुदाई के चलते सैकड़ों बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाता है और फिर इस तरह के हादसे होते हैं. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. वो खनिज विभाग और पुलिस से मुरुम की अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement