Advertisement

MP: सीएम शिवराज ने किया गणेश विसर्जन, 7 की डूबने से मौत

शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ एक खुले ट्रक में सवार हुए और सीएम हाउस से निकले. इसके बाद भोपाल के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ सीएम का काफिला गुजरा.

पत्नी संग सीएम ने किया गणेश विसर्जन पत्नी संग सीएम ने किया गणेश विसर्जन
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:52 AM IST

देशभर में धूमधाम के साथ गुरुवार को गणपति विसर्जन समारोह मनाया गया. 10 दिनों से घर-घर विराजे प्रथम पूज्य गणेश को सबने विदाई दी. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे. शिवराज यूं तो दिनभर बैठकों में व्य्स्त रहे, लेकिन शाम को पूरे धूमधाम के साथ घर में स्थापित की गई गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर गए.

Advertisement

पत्नी संग सीएम ने किया गणेश विसर्जन
शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ एक खुले ट्रक में सवार हुए और सीएम हाउस से निकले. इसके बाद भोपाल के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ सीएम का काफिला गुजरा. सीएम इस दौरान पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. शिवराज पूरे रास्ते भजन गाते रहे और सड़के के दोनों तरफ मौजूद जनता का हाथ हिला कर अभिवादन भी करते रहे. लगभग 3 घंटे तक भोपाल की सड़कों पर चलने के बाद सीएम शिवराज प्रेमपुरा घाट पहुंचे और प्रतिमा विसर्जन से पहले आरती की. इसके बाद शिवराज और पत्नी साधना सिंह ने प्रेमपुरा घाट पर गणेश जी का विसर्जन किया. इसके बाद शिवराज ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्होंने भगवान से राज्य की खुशहाली की कामना की है और इसके साथ ही राज्य के लिए और अच्छा काम किया जा सके इसके लिए आशीर्वाद मांगा है.

Advertisement

डूबने से 7 की मौत
वहीं गुरुवार को रतलाम जिले में गणेश जी के प्रतिमा विसर्जन के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य जावरा में डूबने की वजह से मारे गए. मौके पर पहुंचे रतलाम कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. घटना सैलाना बिजली वितरण कंपनी के ग्रिड के करीब बने तालाब में हुई जब गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 4 युवक डूब गए. डूबने वाले चारों युवक सैलाना शहर के हैं.

वहीं दूसरी घटना में जावरा के करीब विकासखंड के ग्राम झांतला में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब पर आदित्य, कीर्तिसिंह, भारतसिंह, पप्पूसिंह, भोपालसिंह व युवराज गए थे. इनमें से युवराज, आदित्य और कीर्तिसिंह की डूबने से मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement