Advertisement

कराची में धूमधाम से मना गणेश महोत्सव

'जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा'...इसी स्तुति के साथ पाकिस्तान में कराची के हिंदू समुदाय ने गणपति बप्पा को विसर्जित किया. इस मौके पर हिंदू समुदाय का उत्साह देखते ही बना.

कराची में हिंदू समुदाय के लोग करेंगे गणपति विसर्जन कराची में हिंदू समुदाय के लोग करेंगे गणपति विसर्जन
कमलेश सुतार/खुशदीप सहगल/अमित रायकवार
  • मुंबई,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

'जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा'...इसी स्तुति के साथ पाकिस्तान में कराची के हिंदू समुदाय ने गणपति बप्पा को विसर्जित किया. इस मौके पर हिंदू समुदाय का उत्साह देखते ही बना. कराची में बसे हिंदुओं का संगठन श्री महाराष्ट्र पंचायत दशकों से गणेश उत्सव मनाता आ रहा है. ये परंपरा विभाजन के पहले से ही चली आ रही है.

कराची में कई जगह उत्सव
कराची के डोली खाटा और क्लिफ्टन स्थित शिव मंदिर में गणेश उत्सव के सबसे बड़े कार्यक्रम होते हैं. महाराष्ट्र पंचायत के सदस्य विशाल राजपूत ने कराची से फोन पर 'आजतक' को बताया कि "इस साल कराची में 25-30 जगह गणपति उत्सव का आयोजन हुआ. इस उत्सव में भाग लेने वाले गैर महाराष्ट्रीय लोगों की संख्या भी हर साल बढ़ती जा रही है.'कराची में मराठी समुदाय से जुड़े करीब 800 लोग रहते हैं. ये गणेश उत्सव पर घरों पर पारंपरिक मोदक, करंजी और लड्डू बनाते हैं.

Advertisement

नेटी जेट्टी में गणपति विसर्जन
कराची में गणपति बप्पा को आम तौर पर नेटी जेट्टी में विसर्जित किया जाता है. मुंबई जैसे भारतीय शहरों की तरह कराची में भी गणपति बप्पा को विसर्जित करने के लिए भक्त जुलुस की तरह जाते हैं. कराची में होली, दीवाली और जन्माष्टमी जैसे त्योहार भी हिंदू समुदाय पूरे उत्साह के साथ मनाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement