Advertisement

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुरू किया 'मैं भी बेरोजगार' अभियान

छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ पार्टियां अपनी रणनीति को और भी धार देनें में लगी है. इसी क्रम में कांग्रेस ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए 'मैं भी बेरोजगार' अभियान लॉन्च किया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते अध्यक्ष भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते अध्यक्ष भूपेश बघेल
विवेक पाठक/सुनील नामदेव
  • रायपुर ,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

पिछले 15 साल से राज्य में सत्ता से दूर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में युवाओं को लुभाने के लिए 'मैं भी बेरोजगार'' नाम से अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पार्टी बेरोजगारों से नौकरी के लिए आवेदन भरवाने के साथ जरूरतमंद संस्थानों को आवेदन भेज कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की कवायद करेगी.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुताबिक राज्य में 25 लाख पंजीकृत और 25 लाख गैरपंजीकृत बेरोजगार हैं, जबकि राज्य की आबादी मात्र ढाई करोड़ है. बघेल के अनुसार बेरोजगारों की इतनी बड़ी फौज 15 साल की रमन सिंह सरकार की पोल खोलती है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

Advertisement

कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारों से आवेदन फॉर्म भरवाए जाएंगे, जिसमें उनकी शैक्षिक और तकनीकी योग्यता का ब्यौरा होगा, जिसे जरूरतमंद कंपनियों, उद्योगों और संस्थाओं में भेजकर रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी. बघेल ने दावा किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो स्वरोजगार की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे.

भूपेश बघेल ने दावा किया कि नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार सृजन पर मार पड़ी है. दोनों ही मुद्दे गलत समय और गलत तरीकों से लागू करने से उद्योग धंधे चौपट हुए. व्यापारियों को बड़ा घाटा उठाना पड़ा. कई व्यापारी और औद्योगिक संस्थानों ने आर्थिक संकट का हवाला देकर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए दावा किया है कि बीजेपी एक बार फिर 65 सीटों के साथ सत्ता में आएगी. उन्होंने कांग्रेस के इस अभियान को लाज बचाने की कोशिश करार दिया. उन्होंने कहा कि कई सीटों पर कांग्रेस की जमानत भी जब्त हो सकती है. इसलिए कांग्रेस बेरोजगारी जैसे पिटे पिटाये मुद्दे को हवा दे रही है.

Advertisement

बेरोजगारी के मुद्दे बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि राज्य में कौशल विकास योजनाओं और औद्योगिगकरण से रोजगार के अवसर बढे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के लिए भरपूर काम किया है.सुंदरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं होने से वो हवा हवाई मुद्दों का जिक्र कर सुर्ख़ियों में बना रहना चाहती है. 

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement