Advertisement

रमन सिंह के मंत्री ने बेटे की शादी में लगवाई सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी, नहीं पहुंची टीम

स्वास्थय अधिकारी द्वारा लिखे गए पत्र में साफ तौर पर कहा गए है कि राम सेवर पैकरा के बड़े पुत्र लवकेश पैकरा की शादी को लेकर डॉक्टरों की व्यवस्था करने को कहा गया था. जिसके बाद इसकी कड़ी निंदा की जा रही है.

रमन सिंह के मंत्री का VIP रोब रमन सिंह के मंत्री का VIP रोब
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार वीआईपी कल्चर को खत्म करने का दावा करती है, लेकिन लगता है कि अभी भी कई नेताओं पर इसका खुमार चढ़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार के मंत्री ने भी अपने मंत्री पद का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की. उन्होंने कई सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की एक टीम की ड्यूटी अपने बेटे की शादी में लगवा दी. वहीं रायपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से इसे लेकर चिट्ठी भी लिखवा डाली.

Advertisement

स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लिखे गए पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि राम सेवक पैकरा के बड़े पुत्र लवकेश पैकरा की शादी को लेकर डॉक्टरों की व्यवस्था करने को कहा गया था. जिसके बाद इसकी कड़ी निंदा की जा रही है.

समारोह में नहीं आए डॉक्टर
रायपुर के एक रिसोर्ट में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. सोमवार रात के इस आयोजन में मुख्यमंत्री से लेकर संतरी तक शामिल हुए, वीआईपी और अफसरों का जमावड़ा रहा, लेकिन मेडिकल टीम नदारद रही. यानी कोई भी डॉक्टर वहां नजर नहीं आया.

आदेश जारी करने वाले रायपुर CMO डॉक्टर एके शांडिल्य के मुताबिक, प्रोटोकॉल के तहत ये निर्देश जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम को समारोह स्थल में नहीं, बल्कि रायपुर के जिला अस्पताल में तैनात किया गया था. ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी समय पर मदद ली जा सके. हालांकि सीएमओ ने अपने निर्देश में लिखा था कि  विवाह आयोजन स्थल पर ही पूरे समय तक डॉक्टर अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे.

Advertisement
आपको बता दें कि हाल ही में बिहार में भी स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की देखभाल के लिए उनके आवास पर सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी. जिसके बाद राजनीति काफी गर्मा गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement