Advertisement

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, पुलिस ने पकड़े 8 नक्सली

दंतेवाड़ा में शुक्रवार सुबह की शुरुआत पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ के साथ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 8 नक्सलियों को पकड़ लिया है. साथ ही पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प को तबाह कर दिया.

फाइल फोटो ( PTI) फाइल फोटो ( PTI)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • दंतेवाड़ा,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने 8 नक्सलियों को पकड़ लिया है. साथ ही पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प को तबाह कर दिया है.

जिला DRG, CRPF और किरंदुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 8 नक्सलियों को पकड़ने के अलावा घटनास्थल से एक 303 राइफल बरामद किया है.

Advertisement

दंतेवाड़ा में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने जगह-जगह पर फायरिंग शुरू कर दी.

एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली डोकापारा में मुठभेड़ की यह घटना हुई.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर में 14 नवंबर को सुरक्षाबलों और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक IED ब्लास्ट में बीएसएफ के कई जवान घायल हो गए. नक्सलियों ने जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाया. इस मुठभेड़ में 4 BSF जवान, 1 DRG और एक नागरिक घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement