Advertisement

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

बताया जाता है कि लगभग छह साल पहले कांग्रेसी नेता बैशाखूराम साहू ने एक सोसायटी बनाई थी. कृषि कार्यों से लेकर सामाजिक कल्याण कार्यों के उद्देश्य के लिए इस सोसायटी का गठन किया गया था.

बैशाखूराम साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज बैशाखूराम साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
परमीता शर्मा/सुनील नामदेव
  • गरियाबंद,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कांग्रेस अध्यक्ष बैशाखूराम साहू के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. फिंगेश्वर थाने में उनके खिलाफ 420/34 के तहत छह साल पुराने एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर में उनके खिलाफ लोगों के साथ ठगी किये जाने का जिक्र है.

बताया जाता है कि लगभग छह साल पहले कांग्रेसी नेता बैशाखूराम साहू ने एक सोसायटी बनाई थी. कृषि कार्यों से लेकर सामाजिक कल्याण कार्यों के उद्देश्य के लिए इस सोसायटी का गठन किया गया था. इस सोसायटी की प्रारंभिक सदस्यता के लिए स्थानीय लोगों से 100 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक जमा कराये गए थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लगभग एक लाख सदस्यों ने इस सोसायटी में अपना पंजीयन कराया था, उनके द्वारा दिया गया सदस्यता शुल्क बकायदा समिति के कोष में जमा हुआ. आरोप है कि इस कोष से लगभग एक करोड़ रुपये निजी उपयोग के लिए निकाल लिए गए. सोसायटी के रिकॉर्ड में इस रकम का कोई लेखा जोखा भी जमा नहीं करवाया गया. समिति के सदस्यों की शिकायतों के बाद पुलिस ने बैशाखूराम साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

बैशाखूराम साहू ने बताया राजनीतिक साजिश

उधर बैशाखूराम साहू ने अपनी सफाई में कहा है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है. उनके मुताबिक जिस समय का यह मामला बताया जा रहा है, उस वक्त वे सोसायटी के अध्यक्ष पद से हट चुके थे. उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को प्रभार दिया गया था. बैशाखूराम का आरोप है कि समिति के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल साहू पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. उनके मुताबिक दुर्भावनावश गलत तथ्यों को आधार बनाकर पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इतने सालों बाद केस दर्ज करने पर उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाया है.

Advertisement

हालांकि फिंगेश्वर थाने के इंस्पेक्टर संतोष सिंह के मुताबिक ग्राम बासीन के स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ही कांग्रेसी नेता बैशाखूराम साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी साफ किया कि यह आपराधिक मामला है कोई राजनीतिक साजिश नहीं.

फिलहाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज होने से राजनीति गर्माई हुई है. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के मुताबिक बैशाखूराम साहू जिले में बीजेपी के खिलाफ बड़ा राजनीतिक आंदोलन छेड़ रहे थे, उनकी आवाज दबाने के लिए ही बीजेपी ने छह साल पुराने मामले की फाइल चुनाव के चंद महीने पहले खोली. उनका आरोप है कि बगैर प्रामाणिक तथ्यों के पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement