Advertisement

सुकमा में नक्सलियों पर सेना का 'ऑपरेशन प्रहार', मुठभेड़ में 2 जवान शहीद

टुंडामरका के जंगलों में हुए एसटीएफ के रूटीन गश्त के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई राउंड गोलियां चली. डीजीपी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी के मुताबिक 1500 से ज्यादा जवानों ने तोंडामरका इलाके में नक्सल ऑपरेशन चलाया था जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है.

घायल जवानों के रायपुर ले जाया गया घायल जवानों के रायपुर ले जाया गया
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सुकमा में बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है. इसे ऑपरेशन 'प्रहार' का नाम दिया गया है. सुरक्षाबलों के अलावा एंटी नक्सल टास्क फोर्स और एयर फोर्स को भी इसमें शामिल किया गया है. शनिवार को तोंडामरका इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एसटीएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं.

Advertisement

टुंडामरका के जंगलों में हुए एसटीएफ के रूटीन गश्त के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई राउंड गोलियां चली. डीजीपी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी के मुताबिक 1500 से ज्यादा जवानों ने तोंडामरका इलाके में नक्सल ऑपरेशन चलाया है जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है.

सुकमा का नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. डीजीपी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी के मुताबिक टुंडामरका का इलाका नक्सलियों के लिए सबसे मुफीद माना जाता है और इसी वजह से सबसे पहले ऑपरेशन प्रहार को यहां लॉन्च किया गया है. साथ ही इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है.

इसी साल अप्रैल के महीन में सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. सुकमा में करीब 300 नक्सलियों ने हमला किया था. जिसमे सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे और 7 जख्मी हुए थे.

Advertisement

हाल ही में सुकमा जिले में पुलिस दल ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए 11 नक्सलियों पर बुरकापाल हमले में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत अन्य मामले दर्ज हैं. उनको स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement