Advertisement

आज सुकमा पहुंचेंगे हंसराज अहीर, गृहमंत्री को देंगे ग्राउंड रिपोर्ट

हाल ही में सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर गुरुवार को सुकमा पहुंचेंगे. हंसराज अहीर ग्राउंड रिपोर्ट लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेगे. आपको बता दें कि राजनाथ सिंह 8 मई को नक्सल समस्या पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

सुकमा जाएंगे हंसराज अहीर सुकमा जाएंगे हंसराज अहीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली/सुकमा,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

हाल ही में सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर गुरुवार को सुकमा पहुंचेंगे. हंसराज अहीर ग्राउंड रिपोर्ट लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेगे. आपको बता दें कि राजनाथ सिंह 8 मई को नक्सल समस्या पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

आपको बता दें कि 5 मई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह रायपुर में यूनिफाइएड कमांड की बैठक लेंगे जिसमें CRPF के डीजी राजीव राय भटनागर, केंद्र में नक्सल मामलों के सलाहकार के विजय कुमार सहित दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर हमले से पूरा देश गुस्से में है. सोमवार को हुए इस हमले में कुल 25 जवान शहीद हुए हैं, तो वहीं 7 जवान घायल हुए हैं.

आपको बता दें कि अभी भी सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर समेत 6 जवान लापता हैं. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की सभी बड़ी हस्तियों और लोगों ने दुख जताया. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement