Advertisement

जब जादूगर ने अपने पिटारे से निकाले GST के फायदे

बाजार में GST जहां अपना रंग दिखा रहा है, तो करिश्माई दुनिया में भी उसकी खूब चर्चा हो रही है. विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद के शो में GST का जादू दिखाया जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि बड़ी तादाद में व्यापारी भी GST का जादू देखने जा रहे हैं.

जादू से गिनाए GST के फायदे जादू से गिनाए GST के फायदे
सुनील नामदेव
  • अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ ,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:36 AM IST

बाजार में GST जहां अपना रंग दिखा रहा है, तो करिश्माई दुनिया में भी उसकी खूब चर्चा हो रही है. विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद के शो में GST का जादू दिखाया जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि बड़ी तादाद में व्यापारी भी GST का जादू देखने जा रहे हैं.

 

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जादूगर आनदं का GST शो पूरे सूबे में चर्चा बटोर रहा है. इस शो में GST के पिटारे से एक से बढ़ कर एक चीज निकल रही है. ये चीजे बतौर सिंगल टैक्स के रूप में दिखाई गयी हैं. GST से होने वाली आमदनी से किस तरह देश में बदलाव आएगा यह भी बताया जा रहा है.

Advertisement

 

सोशल मीडिया में भी इस शो को काफी जगह मिल रही है. जादूगर आनंद GST की खूबियों को करिश्माई नजरिये से बता रहे हैं. ब्लैक ड्रेस पहने एक लड़की बतौर ब्लैक मनी की तर्ज पर पेश की गयी है. इस लड़की के करीब रखा GST का पिटारा जैसे ही खुलता है, वैसे ही उस पिटारे से एक से बढ़ कर एक चीज निकलती है. इन करिश्माई चीजों से ब्लैक मनी का सफाया हो जाता है और उसकी जगह चमचमाती हुई दूसरी लड़की निकल आती है. इस शो के जरिये जादूगर आनंद बता रहे हैं कि किस तरह से GST से देश की अर्थ व्यवस्था में बदलाव आएगा और भारत में विकास की गति और बढ़ेगी.  

 

जादूगर आनंद के मुताबिक वो कोई राजनेता नहीं है, लेकिन वो इस देश के नागरिक होने के चलते अपना कर्तव्य समझते हैं. उन्होंने कहा देश के प्रधनमंत्री अगर कोई अच्छा काम कर रहे हैं तो बतौर नागरिक हमारी भी जिम्मेदारी है कि पीएम की मदद करें.

Advertisement

 

करीब 15 मिनट के शो में जादूगर आनंद GST फॉर्म भरने और रिटर्न जमा करने के तौर तरीकों से लेकर बाजार के हर एक रुख की जानकारी दे रहे हैं. वो उन दो दर्जन से ज्यादा टैक्स के बारे में बताते हैं जो GST लागू होने के पहले प्रभावशील थे. वो ये भी बताते हैं कि इन टैक्सों की चोरी कैसे होती थी और टैक्स बचाने के लिए व्यापारियों को आखिर क्यों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसना होता था. इस शो में आम दर्शको के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हो रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement