Advertisement

गरीब किसान के यहां आया 75 करोड़ रुपये का बिजली का बिल

बिजली बिल में शून्य की भरमार और अंकों की अधिकता देख कर राम प्रसाद का पूरा परिवार शोक में डूब गया.

बिजली का बिल बिजली का बिल
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के एक किसान राम प्रसाद साहू को बिजली विभाग ने 75 करोड़ 59 लाख रुपये का बिल थमा दिया.

बिजली विभाग के बिल बांटने वाले शख्श ने सामान्यतः बिल का वितरण करने के तहत राम प्रसाद साहू के घर का दौरा किया. इस शख्स ने रामप्रसाद के घर का मुआयना किया और उसके पूरे परिवार को ऊपर से नीचे तक निहारा. इस बात की भी पड़ताल की कि घर में एसी कूलर, बड़ी मशीनें या फिर कल कारख़ाना तो नहीं. कच्चे घर और झोपड़ीनुमा खलिहान में यह शख्स बिजली बिल सुपुर्द कर रुखसत  हो गया, लेकिन उसके मन में भी यह सवाल टटोलता रहा कि आखिर राम प्रसाद ने इतनी बिजली कहां खपाई.

Advertisement

दूसरी ओर बिजली बिल में शून्य की भरमार और अंकों की अधिकता देख कर राम प्रसाद का पूरा परिवार शोक में डूब गया. उन्हें अपने खेत खलिहान के नीलाम होने का डर सताने लगा. पूरा परिवार रात भर सदमे रहा. राम प्रसाद, उनके भाई और पत्नी की रात यह सोचते हुए बीती कि ये वाकई बिल की गड़बड़ी है या फिर बिजली विभाग ने उसकी दर में आसमान जैसी बढ़ोतरी कर दी है. राम प्रसाद की साजापाली इलाके में ढाई एकड़ खेती है. इस बार सूखे की वजह से पैदावार नष्ट भी होग गई है. इसके बावजूद भारी-भरकम बिल आने से उसके होश फाख्ता थे. दूसरे दिन सुबह पूरा परिवार सरपंच के यहां गया, फिर बिजली दफ्तर. इस बीच करोड़ों के बिल की खबर गांव में जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई. बिजली बिल भी वायरल हुआ.

Advertisement

आखिरकर एक बाबू ने कम्प्यूटर पर नजरें फेरी और फौरन प्रिंटर से नया बिल निकाल कर दे दिया. इस पर वास्तविक रीडिंग के आधार पर 1820 रुपये का भुगतान किये जाने की इबारत दर्ज थी. रामप्रसाद ने राहत की सांस ली. दूसरी ओर वायरल हुए बिजली के बिल ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था.

 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित आनंद का बयान आया कि बिल तैयार करने वाले दो बाबू दोज कुमार देवांगन और गरुड़ प्रधान को लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने इसे मानवीय चूक बताते हुए कहा कि कम्प्यूटर में डाटा एंट्री सुनिश्चित करते वक्त दोनों ने चेक वॉर्निंग के सन्देश को नजरअंदाज कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement