Advertisement

सुकमा नक्सली मुठभेड़ की असलियत का फैसला करेगा सुप्रीम कोर्ट

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 15 नक्सलियों के एनकाउंटर को राज्य की आम आदमी पार्टी ने फर्जी बताया था. पार्टी की ओर से इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:16 AM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे ऑपरेशन को फर्जी बताने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता नारायण राव को कड़ी चेतावनी दी है. कोर्ट ने कहा कि मुठभेड़ को फर्जी बताने तस्वीरें अगर गलत निकलीं तो याचिकार्ता सज़ा भुगतने को भी तैयार रहे.

दरअलव सुकमा में नक्सल हिंसा के खिलाफ चले बड़े ऑपरेशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुठभेड़ को फ़र्ज़ी बताते हुए इसकी SIT से जांच कराने की मांग वाली याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने मुठभेड़ से जुड़े कुछ फोटोग्राफ पेश किए जिसपर राज्य सरकार ने आपत्ति जताई है.  

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि याचिकाकर्ता ने मुठभेड़ को लेकर तस्वीरें लगाई हैं जिसमें महिला की तस्वीर भी है. जबकि मुठभेड़ में कोई महिला शामिल नहीं थी, लिहाज़ा तस्वीरें सही नहीं हैं.

कोर्ट ने आपत्ति पर लिया संज्ञान

कोर्ट ने राज्य सरकार की आपत्ति पर संज्ञान लेते हुए मामले में याचिकाकर्ता से हलफ़नामा दाखिल करने के लिए कहा है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह कोर्ट में कोई अलग तस्वीर नहीं पेश की जा सकती. अगर सरकार की ये दलील सही पाई गई तो याचिकाकर्ता परिणाम भुगतने को तैयार रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर याचिका में किए ये दावे सही हैं तो कोर्ट मामले में आगे बढ़ने को तैयार है. कोर्ट ने राज्य सरकार से भी अपना पक्ष रखने के लिए हलफनामा देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट अब 29 अगस्त को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.

Advertisement

सुकमा में इसी छह अगस्त को हुई मुठभेड़ को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. सिविल लिबर्टी कमेटी के नारायण राव ने इस मामले में याचिका दायर की है. राव ने कहा है कि इसमें निर्दोष महिलाओं को भी निशाना बनाया गया. याचिका में कहा गया है कि सुरक्षाबलों ने अंधाधुंध फायरिंग कर करीब 80 आदिवासियों की जान ले ली.

राव का कहना है कि इस केस को लेकर वो हाईकोर्ट नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें धमकी दी गई है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से इस संबंध में SIT का गठन कर मामले की जांच कराने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement