Advertisement

दिल्ली: 'भारत माता की जय' न बोलने पर 3 मुस्लिम छात्रों की पिटाई, 4 आरोपी हिरासत में

दिल्ली के बेगमपुर इलाके में तीन मदरसा छात्रों को कुछ लोगों ने घेर लिया और 'भारत माता की जय' का नारा लगाने को कहा.

ब्रजेश मिश्र/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

'भारत माता की जय' न बोलने पर दिल्ली में तीन मदरसा छात्रों का पिटाई का मामला सामने आया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन्हें नारा लगाने के लिए मजबूर किया और पीटा. पुलिस ने इस मामले में चार आरोप‍ियों को हिरासत में ले लिया है.

घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. दिल्ली के बेगमपुर इलाके में तीन मदरसा छात्रों को कुछ लोगों ने घेर लिया और 'भारत माता की जय' का नारा लगाने को कहा.

Advertisement

डंडे से मारकर तोड़ दिया हाथ
पीड़ितों में से एक 18 वर्षीय छात्र मोहम्मद दिलकश ने बताया कि पार्क में शराब पी रहे पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया था. उन्होंने डंडे मारकर उसका हाथ तोड़ दिया. उसने बताया कि वे लोग मदरसे में ब्रेक के समय पार्क गए थे. दिलकश के अलावा दो अन्य छात्र अजमल और नईम भी थे.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने मंगलवार रात एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए हैं. पीड़ितों ने बताया कि आरोपी पहले उनसे 'जय माता दी' का नारा लगवाना चाहते थे, फिर भारत माता की जय का नारा लगाने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement