Advertisement

दिल्ली: तीन आंगनवाड़ी केंद्रों में फर्जीवाड़ा, डिप्टी सीएम ने 6 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

दिल्ली के आंगनवाड़ी केंद्रों पर चल रहे एक फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश हुआ है. राजधानी के कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की फर्जी हाजरी दिखाकर उनके खाने का बिल कैश कराया जा रहा था और सरकारी खजाने से मोटी रकम निकाली जा रही थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:08 AM IST

दिल्ली के आंगनवाड़ी केंद्रों पर चल रहे एक फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है. राजधानी के कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की फर्जी हाजरी दिखाकर उनके खाने का बिल कैश कराया जा रहा था और सरकारी खजाने से मोटी रकम निकाली जा रही थी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान तीन आंगनवाड़ी केंद्रों में यह फर्जीवाड़ा पाया.

Advertisement

डिप्टी सीएम सिसोदिया के मुताबिक पिछले दिनों उन्होंने कुल 6 आंगनवाड़ी केंद्रों का अचानक दौरा किया. इस दौरान तीन जगहों पर तो छोटी-मोटी गड़बड़ियां मिलीं लेकिन गांधीनगर और कृष्णानगर इलाके की तीन केंद्रों में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इन केंद्रों के हाजरी रजिस्टर में तो सैंकड़ों बच्चों के नाम दर्ज हैंलेकिन जब घर-घर जाकर डिप्टी सीएम ने पता किया तो मालूम चला कि बच्चे उन घरों में रहते ही नहीं है और इन बच्चों के नाम पर पोषक आहार खरीदा जा रहा है.

डिप्टी सीएम ने इन तीन आंगनवाड़ी केंद्रों पर काम करने वाले 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है और पूरी दिल्ली के आंगनवाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों के नाम के फिजिकल वैरिफिकेशन किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement