Advertisement

MCD के बजट और फैक्ट्री सीलिंग के खिलाफ AAP का विरोध प्रदर्शन

गांधीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा टैक्स में बढ़ोतरी को जनविरोधी बताया है. बाजपेयी के मुताबिक नए टैक्स को जनता पर थोपा जा रहा है.

आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
पंकज जैन/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बजट और फैक्ट्री सीलिंग के खिलाफ 'चेतावनी रैली' निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में 'आप' के तमाम पार्षद और एल्डरमैन के साथ-साथ पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी, नितिन त्यागी, मनोज कुमार और हाजी इशराक मौजूद रहे.

गांधीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा टैक्स में बढ़ोतरी को जनविरोधी बताया है. बाजपेयी के मुताबिक नए टैक्स को जनता पर थोपा जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने बजट का विरोध करते हुए निगम से टैक्स को वापस लेने की मांग की है.

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष अब्दुल रहमान ने बीजेपी पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप भी लगाया है. रहमान का कहना है कि निगम द्वारा की जा रही फैक्ट्रियों की सीलिंग पूरी तरह से जनता और व्यापारियों के खिलाफ है. इस सीलिंग से छोटे व्यापारियों में डर का माहौल है और सीलिंग की आड़ में बीजेपी नेता भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने तुरंत सीलिंग की कार्रवाई को रोकाने की चेतावनी दी है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि व्यापारियों को फैक्ट्री सीलिंग के नाम पर चालान भेजे जा रहे हैं और फिर उन चालान को वापस कराने और सीलिंग से छुटकारा दिलाने के नाम पर बीजेपी के नेता व्यापारियों से लाखों रुपये ऐठ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement