Advertisement

सीलिंग के ख‍िलाफ AAP ने जारी किया पोस्टर, BJP को घेरा

आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की अयोग्यता पर राष्ट्रपति ने भी मुहर लगा दी है. अब दिल्ली में उपचुनाव की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता. इसकी आशंका आम आदमी पार्टी को भी थी, इसलिए AAP नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी को घेरने की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी.

सीलिंग के ख‍िलाफ AAP ने जारी किया पोस्टर, बीजेपी को घेरा सीलिंग के ख‍िलाफ AAP ने जारी किया पोस्टर, बीजेपी को घेरा
वंदना भारती/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की अयोग्यता पर राष्ट्रपति ने भी मुहर लगा दी है. अब दिल्ली में उपचुनाव की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता. इसकी आशंका आम आदमी पार्टी को भी थी, इसलिए AAP नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी को घेरने की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी.

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को व्यापारी विरोधी बताते हुए नया पोस्टर जारी कर दिया है. पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर दिल्ली के व्यापार और रोजगार को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. हाल ही में दिल्ली विधानसभा में भी विधायकों ने एफडीआई के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था और सीलिंग के खिलाफ एमसीडी से जवाब भी मांगा था.

Advertisement

पार्टी दफ्तर के बाहर लगाए गए नए पोस्टर में सीलिंग, एफडीआई, नोटबंदी और जीएसटी को खूनी पंजे की तरह दर्शाया गया है. दिल्ली के नक्शे को यह खूनी पंजा खरोंच रहा है. आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बीजेपी को संसद से लेकर सड़क तक घेरने की तैयारी कर ली है. इसे लेकर आईटीओ स्तिथि पार्टी दफ्तर में दिल्ली के तमाम विधायकों और पार्षदों की एक बड़ी बैठक भी बुलाई गई थी.

हाल ही में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के लिए चुने गए संजय सिंह, सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता नोटबंदी से लेकर जीएसटी के खिलाफ संसद में आवाज उठाने की बात कह चुके हैं. फिलहाल, दफ्तर में बैठक के दौरान तय किया है कि 29 जनवरी को सीलिंग और एफडीआई के खिलाफ पार्टी नेता संसद का घेराव करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement