Advertisement

केजरीवाल के खिलाफ आम आदमी सेना ने खोला मोर्चा, LG से CNG घोटाले में जांच की मांग

आम आदमी सेना (एएएस) के सदस्यों ने उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर उन्हें एक शि‍कायती चिट्ठी भी सौंपी है. एएएस के प्रमुख प्रभात कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी हित इस घोटाले में हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
स्‍वपनल सोनल/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

दिल्ली के सियासी माहौल में एक बार फिर सीएनजी घोटाले का बम फट सकता है. तीन दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाने वाली आम आदमी सेना ने अब इस बाबत गवर्नर नजीब जंग से मुलाकात की है. शनिवार को सेना ने एलजी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

आम आदमी सेना (एएएस) के सदस्यों ने उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर उन्हें एक शि‍कायती चिट्ठी भी सौंपी है. एएएस के प्रमुख प्रभात कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी हित इस घोटाले में हैं, इसलिए निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उन्होंने उपराज्यपाल से शिकायत की है. कुमार ने बताया कि एलजी नजीब जंग ने आम आदमी सेना का शिकायत पत्र और जुड़े हुए सभी कागजात ले लिए हैं और जांच का भरोसा दिया है.

Advertisement

100 करोड़ के घोटाले का आरोप
बता दें कि इससे पहले आम आदमी सेना के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने एक जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. कुमार ने कहा कि बुराड़ी फिटनेस सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार की जर्मनी की कंपनी TUV के साथ अंडर टेबल डील हो गई है.

जानिए, प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या कुछ कहा-
- 2014 चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने CNG फिटनेस में 100 करोड़ रुपये घोटाले की बात उठाई थी.

- केजरीवाल ने कहा था कि शीला दीक्षि‍त ने निजी कंपनी को ठेका दिया था, उसके दस्तावेज भी दिखाए थे.

- अब अरविंद केजरीवाल ने खुद जर्मनी की निजी कंपनी को CNG फिटनेस का ठेका दिला दिया है.

- CM ने गोपाल राय को चिट्ठी लिखकर कहा था कि इस मामले को जल्द सुलझाएं.

Advertisement

- 30 मार्च 2016 को गोपाल राय के घर TUV साउथ एशि‍या के डायरेक्टर ने मीटिंग की थी, इसके दस्तावेज मौजूद हैं.

- CM बताएं कि बुराड़ी फिटनेस सेंटर में जिस टेस्टिंग मशीनरी से अभी 20 लाख रुपये रोजाना कमाई हो रही है, उसे क्यों छोड़ा जा रहा है, यह सेंटर 32 एकड़ का है?

- TUV साउथ एशिया के साथ अंडर टेबल डील हो गई है.

- आम आदमी सेना के लोग सरकार में भी हैं, केजरीवाल चाहकर भी भ्रष्टाचार नहीं कर पाएंगे.

इसलिए भी चर्चा में रही है आम आदमी सेना
गौरतलब है कि आम आदमी सेना दिल्ली सरकार पर भी पहले भी सीएनजी घोटाले का आरोप लगाती रही है. यह मामला पहली बार सुर्खि‍यों में तब आया था जब छत्रसाल स्टेडियम में ऑड-इवन की सफलता का जश्न मना रहे सीएम अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी सेना की भावना अरोड़ा ने स्याही फेंकी थी. जबकि अप्रैल महीने में सचिवालय में केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी सेना के एक कार्यकर्ता ने उन पर जूता उछाला और सीडी भी फेंकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement