Advertisement

AAP सरकार ने वकीलों पर उड़ाए करोड़ों: विजेंद्र गुप्ता

गुप्ता ने आशंका जताई है कि सरकार जानकारी छुपाना चाहती है और इसीलिए इस बात की आशंका भी है कि इसमें पैसो की बर्बादी हुई है और सरकारी धन का बंदरबांट की गई है.

विजेंद्र गुप्ता विजेंद्र गुप्ता
कपिल शर्मा/लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर कोर्ट में प्राइवेट वकीलों की फौज पर करोड़ों लुटाने का आरोप लाया है. यही नहीं गुप्ता का आरोप है कि जब उन्होंने विधानसभा में सवाल पूछा कि किस वकील को कितना पैसा दिया गया, किस केस के लिए कितने प्राइवेट वकीलो की सेवाएं ली गईं, तो सरकार ने जवाब तक नहीं दिया.

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा में वो चिट्ठियां भी दिखाई, जो उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को लिखी थीं और जानकारी मांगी थी कि जब से केजरीवाल सरकार सत्ता में आई है, तब से कितने वकील निजी तौर पर नियुक्त किए गए. न तो इनका जवाब आया और न ही विधानसभा में पूछे प्रश्नों का जवाब दिया गया.

गुप्ता ने आशंका जताई है कि सरकार जानकारी छुपाना चाहती है और इसीलिए इस बात की आशंका भी है कि इसमें पैसो की बर्बादी हुई है और सरकारी धन का बंदरबांट की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement