Advertisement

इस साल ज्यादा खतरनाक होगा डेंगू, एम्स ने पेश की रिपोर्ट

एम्स का कहना है कि डेंगू से पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स टेस्ट रोजाना कराने की जरूरत नहीं है. एम्स ने बताया कि इस साल मरीजों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

डेंगू से निपटने की तैयारी डेंगू से निपटने की तैयारी
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

दिल्ली के सबसे बड़े अस्तपताल AIIMS ने डेंगू पर 2016 की रिपोर्ट पेश की है. एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में साल 2015 में 15 हजार डेंगू के मामले दर्ज हुए थे, लेकिन साल 2016 में ये आंकड़ा बढ़ सकता है. रिपोर्ट बताती है कि अभी डेंगू सीजन की शुरुआत हुई है और इस साल डेंगू के पिछले साल की बजाए ज्यादा जानलेवा और खतरनाक रहने की संभावना है.

Advertisement

एम्स के करीब एक दर्जन डॉक्टरों ने सोमवार को डेंगू पर वर्कशॉप का आयोजन भी किया. एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक-
1. दिल्ली में इस साल डेंगू पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
2. साल 2015 में दिल्ली में 15 हजार डेंगू के मामले दर्ज हुए थे.
3. पूरे देश में पिछले साल 1 लाख से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आए.
4. इस साल डेंगू से ज्यादा दिल्ली में चिकनगुनिया के मामले सामने आ सकते हैं.

जल्दी पनपते हैं चिकनगुनिया के मच्छर
रिपोर्ट के बारे में बताते हुए एम्स के डॉ एसी धारीवाल ने कहा कि सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हर अस्पताल तक डेंगू के मामलों से निपटने की जानकारी पहुंचा रही है. डॉ धारीवाल की मानें तो डेंगू के मच्छर पनपने की एक वजह प्लास्टिक के कप में चाय पीना है. इस्तेमाल के बाद खाली कप में पानी जम जाता है और डेंगू का मच्छर इसमें तेजी से पनपता है. उन्होंने बताया कि चिकनगुनिया के मच्छर को पनपने में कम वक्त लगता है और इसके काटने के बाद ज्यादा जल्दी असर होता है.

Advertisement

रोजाना नहीं कराना होगा प्लेटलेट्स का टेस्ट
जानलेवा और खतरनाक डेंगू के शिकार मरीजों को अस्पताल में कई सुविधाएं देने का इंतजाम भी किया गया है. इसके अलावा एम्स का कहना है कि डेंगू से पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स टेस्ट रोजाना कराने की जरूरत नहीं है. एम्स ने बताया कि इस साल मरीजों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. जैसे-
1. इस साल डेंगू टेस्ट के लिए लैब 24 घंटे खुले रहेंगे.
2. डेंगू के मरीज के लिए डेंगू कॉर्नर में 24 घंटे इलाज होगा.
3. सभी अस्पतालों में डेंगू की जांच मुफ्त में होगी.
4. ब्लड बैंक 24 घंटे प्लेटलेट्स और ब्लड देने के लिए तैयार रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement