Advertisement

टैंकर घोटाले में कपिल मिश्रा का ACB को खत, पूछा- सीएम केजरीवाल को क्यों फंसाना चाहते हैं आप?

कपिल मिश्रा आरोप लगाते हुए चिट्ठी में लिखते हैं, 'आज मुझे ACB दफ्तर में बुलाकर पूछताछ किेए लगभग तीन महीने होने को आए हैं, लेकिन आज तक आपने शीला दीक्षित को बैठाकर, आरोपियों की तरह पूछताछ करने की हिम्मत नहीं दिखाई है.'

दिल्ली सरकार में जल मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में जल मंत्री कपिल मिश्रा
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

दिल्ली जल बोर्ड के पानी टैंकर घोटाले की जांच कर रहे एंटी करप्शन ब्रांच ने जल मंत्री कपिल मिश्रा से मामले की जांच में शामिल होने को कहा है. एसीबी ने इस साल जून में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को आरोपी बनाते हुए 400 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में मामला दर्ज किया था, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार और एसीबी के बीच हर नए नोटिस के साथ तनाव बढ़ता नजर आ रहा है.

Advertisement

इस मामले में ताजा नोटिस एसीबी ने कपिल को भेजा है, जिसके जवाब में जलमंत्री ने भी एक लंबा पत्र एसीबी को लिख दिया. पत्र में कपिल ने एसीबी प्रमुख को किसी से ना घबराने की अपील करते हुए पूर्व सीएम शीला दीक्षित को गिरफ्तार करने की नसीहत दी है.

आरोपी की तरह की गई पूछताछ
कपिल ने एसीबी को सलाह देते हुए चिट्ठी में लिखा है, 'आरोपी की तरह चारों तरफ से घेर कर आप और आपके लगभग 7 बड़े अधिकारियों ने कई घंटे तक मुझसे पूछताछ की थी, उस दिन इस सवाल और ऐसे कई सवालों का मौखिक और लिखित दोनों जवाब मैं देकर आया था. उस दिन मैंने आपसे पूछा भी था कि आखिर इस मामले की प्रमुख आरोपी शीला दीक्षित के बारे में ना पूछकर आप बार-बार वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम क्यों मुझसे सुनना चाहते हो. उस दिन भी मैंने ये आशंका जताई थी, मौखिक और लिखित दोनों तरह से कि आप शीला दीक्षित को बचाना चाहते हो. आपको डर है कि शीला दीक्षित या अन्य शीला सरकार के समय के किसी आरोपी को अगर आपने अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की तो आपकी नौकरी चली जाएगी.'

Advertisement

सीएम केजरीवाल को फंसाना चाहती है ACB
आगे कपिल मिश्रा आरोप लगाते हुए चिट्ठी में लिखते हैं, 'आज मुझे ACB दफ्तर में बुलाकर पूछताछ किेए लगभग तीन महीने होने को आए हैं, लेकिन आज तक आपने शीला दीक्षित को बैठाकर, आरोपियों की तरह पूछताछ करने की हिम्मत नहीं दिखाई है. एक शिकायतकर्ता के तौर पर मैं यह स्पष्ट कह सकता हूं कि आपकी नीयत मुझे ठीक नहीं लगती. ऐसा लगता है आप किस भी तरह, येन केन प्रकारेण अरविंद केजरीवाल जी पर एक और FIR करने के दबाव में है. आप बार-बार केवल अरविंद जी को लेकर ही सवाल पूछते हैं. पूरी रिपोर्ट में एक जगह भी अरविंद केजरीवाल जी के नाम का जिक्र तक नहीं है. जबकि उसी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि शीला दीक्षित आरोपी हैं. फिर भी आप बार-बार केवल किसी ना किसी तरह अरविंद केजरीवाल के बारे में सवाल पूछने लगते हो.'

शीला दीक्षित से पूछताछ से होगा पर्दाफाश
कपिल मिश्रा बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, 'इस मामले की आरोपी शीला दीक्षित को अगर आपने गिरफ्तार करके कड़ाई से पूछताछ कर ली, तो बड़े-बड़े राज खुलेंगे. कई बड़े नेताओं के गोरखधंधे सामने आ जाएंगे. कैसे बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं ने मिलकर गोरखधंधे किए हैं, सबकी पोल खुल जाएगी. क्यों मोदी जी नहीं चाहते कि शीला दीक्षित गिरफ्तार हो, इस राज का भी पर्दाफाश हो जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement