Advertisement

AAP ट्रेड विंग ने किया चीनी सामान के इस्तेमाल का विरोध

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में चीन के सामान के बहिष्कार का आंदोलन शुरू हुआ है. दीपावली के इस सीजन में सभी व्यापारियों से आह्वान किया गया कि वो चीन के सामान को ना बेचें और ना ही खरीदें. ऐसे में आज दिल्ली शहर में आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के कार्यकर्ताओं ने चीन के सामान के बहिष्कार के लिए टाउन हॉल से लेकर लाल किले तक पैदल मार्च का आयोजन किया.

AAP ट्रेड विंग ने किया चीन सामान के इस्तेमाल का विरोध AAP ट्रेड विंग ने किया चीन सामान के इस्तेमाल का विरोध
सबा नाज़/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में चीन के सामान के बहिष्कार का आंदोलन शुरू हुआ है. दीपावली के इस सीजन में सभी व्यापारियों से आह्वान किया गया कि वो चीन के सामान को ना बेचें और ना ही खरीदें. ऐसे में आज दिल्ली शहर में आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के कार्यकर्ताओं ने चीन के सामान के बहिष्कार के लिए टाउन हॉल से लेकर लाल किले तक पैदल मार्च का आयोजन किया.

Advertisement

यह अभियान 'आप' ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल की अगुवाई में चलाया गया. गोयल ने कहा कि चीन आतंकी पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन कर रहा है. इस कारण चीन भी पाकिस्तान की तरह ही हमारा दुश्मन है. इसलिए चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना जरूरी है.

बृजेश गोयल ने कहा कि भारत चीन से सालाना 61 अरब डॉलर का सामान आयात करता है, जबकि भारत मात्र 9 अरब डॉलर का सामान चीन को निर्यात करता है. भारत इस समय चीन का सबसे बड़ा बाजार है. इस तरह का अभियान दिल्ली के प्रमुख बाजारों चांदनी चौक, सदर बाजार, कमला नगर, चावड़ी बाजार, नेहरू प्लेस में भी चलाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement