Advertisement

दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में ACB का छापा

छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने दिल्ली महिला आयोग की सारी फाइलों को खंगाला.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में गुरुवार को एसीबी ने छापा मारा है. एसीबी की टीम सुबह करीब 10:30 बजे आयोग के दफ्तर पहुंची. एसीबी की टीम ने इस दौरान सीधे दिल्ली महिला आयोग के मेंबर सेक्रेटरी पीपी ढल से पूछताछ की.

छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने दिल्ली महिला आयोग की सारी फाइलों को खंगाला. दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव ओमेश सहगल और कांग्रेस की नेता और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ल सिंह ने महिला आयोग में भाई-भतीजावाद और गलत तरीकों लोगों को नौकरी पर रखने का आरोप लगाया था.

Advertisement

महिला आयोग पर ये भी आरोप हैं कि आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियमों को नजरअंदाज कर नियुक्ति की. साथ ही नवनियुक्त लोगों को मोटी सैलरी भी दी. सहगल और बरखा सिंह ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement