Advertisement

लंदन धमाके के बाद दिल्ली में भी मेट्रो स्टेशनों पर अलर्ट जारी

लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो
सुरभि गुप्ता/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट जारी किया है. CISF ने जवानों को कहा है कि बड़े स्तर पर मेट्रो के आने और जाने वाले गेट पर निगरानी रखी जाए, साथ ही सामान की चेकिंग और ज्यादा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में एक कंटेनर में विस्फोट होने के बाद वहां पर भगदड़ मच गई और करीब 20 से ज्यादा लोग इस धमाके में झुलस गए. यह घटना दक्षिणी लंदन के पार्सन्स ग्रीन इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक की बाल्टी जैसी चीज में आग जलती दिखाई दी. तस्वीरों में एक बैग भी दिखाई दे रहा था. धमाके के कारण के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. धमाका सुबह 8.20 बजे हुआ है.

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं. पूरे मामले की जांच में लंदन पुलिस जुटी है. ट्रेन सर्विस को फिलहाल रोक दिया गया है.

घटना के बाद पूरे स्टेशन को पुलिस ने घेर लिया है. ट्रेन और स्टेशन की सघन तलाशी ली जा रही है. धमाके के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. पुलिस ने लोगों को स्टेशन से दूर रहने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement