Advertisement

AIIMS के एमडी स्टूडेंट की संदिग्ध हालत में मौत, मौके से मिले इंजेक्शन

पहली नजर में पुलिस इसे सुसाइड या फिर नशे की लत मान कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमार्टम कराने और उसकी वीडियोग्राफी कराने की बात कही है.

10 दिन पहले स्वर्णिम ने एमडी कोर्स में कराया था रजिस्ट्रेशन 10 दिन पहले स्वर्णिम ने एमडी कोर्स में कराया था रजिस्ट्रेशन
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली के हौज खास स्थित गौतम नगर में रविवार को एम्स के स्वर्णिम नाम के मेडिकल छात्र की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई. पुलिस को मौके से इंजेक्शन मिला है, जो छात्र के दायें हाथ में लगा था. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

10 दिन पहले कराया था रजिस्ट्रेशन
पुलिस के मुताबिक, स्वर्णिम (26) ने 10 दिन पहले ही एम्स में एमडी की पढ़ाई के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. गौतम नगर के साईं अपार्टमेंट के हाउस नंबर 83 में वह किराये पर रहता था. पुलिस ने बताया कि उसके दायें हाथ में 2 इंजेक्शन लगी हुई थी.

Advertisement

ईद की छुट्टी पर घर गया था रूम मेट
पुलिस की मानें, तो घटना के वक्त स्वर्णिम रूम में अकेला था. रूम मेट ईद की छुट्टी पर घर गया था. रविवार को जब मेडिसिन में उसने रिपोर्ट नहीं किया, तो उनके फोन पर साथियो ने कॉल किया. कोई जवाब नहीं मिलने पर कुछ दोस्त उसके रूम पहुंचे. दरवाजा खुला था और अंदर स्वर्णिम की लाश पड़ी थी.

पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी
पहली नजर में पुलिस इसे सुसाइड या फिर नशे की लत मान कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमार्टम कराने और उसकी वीडियोग्राफी कराने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement