Advertisement

अजय माकन ने स्ट्रीट वेंडर्स को हटाने को लेकर हाईकोर्ट में लगाई याचिका

अदालत ने 9 सितंबर व 5 अक्टूबर को दिए अपने आदेश में साफ कर दिया है कि किसी भी वेंडर को जरूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना नहीं हटाया जाएगा. इसके अलावा हाई कोर्ट का आदेश साफ करता है कि उनका आदेश नो वेंडर जोन पर लागू नहीं होगा.

दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

सेंट्रल और साउथ दिल्ली में सिविक एजेंसियां स्ट्रीट वेंडरों को नियमों को ताक पर रखकर जबरन हटा रही हैं. यहां तक की जिन इलाको में इन वेंडरों को खड़े होने की इजाजत है वहां से भी इन्हें हटाया जा रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन और दो अन्य एनजीओ ने हाईकोर्ट में ये जनहित याचिका दायर की है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने तर्क रखा कि वेंडरों को अजीविका से वंचित किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने मामले में तुंरत कोई आदेश देने से तो इनकार कर दिया लेकिन मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को तय कर दी गई.

Advertisement

याचिका में बताया गया है कि अदालत ने 9 सितंबर व 5 अक्टूबर को दिए अपने आदेश में साफ कर दिया है कि किसी भी वेंडर को जरूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना नहीं हटाया जाएगा. इसके अलावा हाईकोर्ट का आदेश साफ करता है कि उनका आदेश नो वेंडर जोन पर लागू नहीं होगा.

याचिका मे एनडीएमसी और एसडीएमसी के बारे में कहा गया है कि अदालत के आदेश की गलत तरीके से व्याख्या कर वेंडर्स को पालिका बाजार, राजीव चौक, इंदिरा चौक, लाजपत नगर जैसे इलाकों से हटा रही है. जबकि यहां पर ये लोग अपना सामान बेच सकते हैं. एनडीएमसी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद सिर्फ 60 लोगों को हटाया गया है. ये सब नो वेंडिंग जोन में अपना सामान बेच रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement