Advertisement

मनोज तिवारी बने दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, बिहार में भी बदलाव

दिल्ली बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सतीश उपाध्याय की जगह उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. दिल्ली के साथ बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी बदला गया है.

मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

दिल्ली बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सतीश उपाध्याय की जगह उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. दिल्ली के साथ बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी बदला गया है.

बिहार में नित्यानंद राय को बीजेपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 50 साल के नित्यांनद राय उजियारपुर से लोकसभा सांसद हैं और वे मंगल पांडे की जगह लेंगे. नित्यानंद राय असल में यादव हैं इसलिए बीजेपी की नजर उनके जरिए लालू प्रसाद यादव के वोट बैंक में सेंध लगाने की है.

Advertisement
इधर दिल्ली में पार्टी ने 43 वर्षीय मनो‍ज तिवारी को कमान देकर साफ कर दिया है कि उसकी नजर पूर्वांचली वोटों पर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement