Advertisement

NSG ने गुरुग्राम में मनाया आतंक विरोधी दिवस

आतंक विरोध समारोह हर 21 मई को किया जाता है. 21 मई 1991 में आतंकियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाया था, तभी से लोगों को आतंक के खिलाफ लड़ने और जागरूक रहने के लिए स्कूल, कॉलेजों, मॉल्स में सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा ये समारोह किया जाता है.

आतंक विरोधी दिवस पर कार्यक्रम आतंक विरोधी दिवस पर कार्यक्रम
अंकित यादव/सुरभि गुप्ता
  • गुरुग्राम,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

देश में 21 मई को आतंक विरोधी दिवस मनाया जाता है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में आतंक विरोधी दिवस मनाया जाता है. एनएसजी (नेशनल सिक्युरिटी गार्ड) ने गुरुग्राम में आतंक विरोधी दिवस मनाया, जिसमें लोगों को आतंकवाद के खिलाफ जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया.

इस दौरान कॉलेज के कुछ छात्रों ने इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने पर देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों की हौसला अफजाई की. सीआरपीएफ ने बैंड के जरिए देशभक्ति गीत गुनगुनाए और जवानों का हौसला बढ़ाया.

Advertisement

आतंक विरोध समारोह में अलग-अलग फोर्स में देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवार के लोगों को सम्मान दिया गया.

आतंक विरोध समारोह हर 21 मई को किया जाता है. 21 मई 1991 में आतंकियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाया था, तभी से लोगों को आतंक के खिलाफ लड़ने और जागरूक रहने के लिए स्कूल, कॉलेजों, मॉल्स में सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा ये समारोह किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement