Advertisement

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन को मिली हरी झंडी, मंगलवार से कर सकेंगे यात्रा

बता दें कि मैजेंटा लाइन के शुरू होने के साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क से जुड़ गया है. इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और गुड़गांव के बीच की यात्रा में अब कम से कम 30 मिनट की बचत होगी.

मैजेंटा लाइन मैजेंटा लाइन
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच की 24.82 किलोमीटर लंबी दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन हो गया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जनकपुरी से मैजेंटा लाइन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

बता दें कि मैजेंटा लाइन के शुरू होने के साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क से जुड़ गया है. इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और गुड़गांव के बीच की यात्रा में अब कम से कम 30 मिनट की बचत होगी.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, इस खंड के चालू होने जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) नेटवर्क की कुल लंबाई 277 किलोमीटर हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर मेट्रो कॉरिडोर 25.6 किलोमीटर लंबा है. दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में यह सबसे लंबा खंड है, जिसमें 16 स्टेशन हैं, जिनमें 14 भूमिगत हैं.

अब शुरू हुए 24.82 किलोमीटर के स्ट्रेच में 16 स्टेशन हैं. इन स्टेशनों के नाम हैं नेहरू एन्क्लेव, जीके एनक्लेव, चिराग दिल्ली, पंचशील पार्क, आईआईटी, हौजखास, आरके पुरम, मुनिरका, वसंत विहार, शंकर विहार, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल वन, सदर बाजार कैंट, पालम, दशरथ पुरी, डाबरी मोड़ और जनकपुरी पश्चिम.

इस खंड के शुरू होने के साथ ही जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन के बीच 38.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा. इस लाइन में मेट्रो बदलने की सुविधा जनकपुरी पश्चिम और हौज खास स्टेशन पर होगी. नया हौज खास स्टेशन पूरे नेटवर्क में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है और 29 मीटर के साथ इसकी सुरंग पुराने स्टेशन के नीचे है.

Advertisement

जनकपुरी पश्चिम से ब्लू लाइन में द्वारका, नोएडा और वैशाली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है और हौजखास से येलो लाइन के लिए हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है. आम यात्रियों के लिए यह मेट्रो सेवा कल यानी 29 मई से शुरू होगी. इस नए रूट के चालू हो जाने से दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई बढ़कर 278 किलोमीटर हो जाएगी जिसमें 202 स्टेशन हैं.

दिखेंगे खूबसूरत नजारे

मैजेंटा लाइन में सफर करने से ना केवल कीमती समय बचेगा बल्कि यह सफर कई हद तक सुरक्षित और यादगार भी रहेगा. क्योंकि इस लाइन में चलने वाली मेट्रो ना केवल आधुनिक और खूबसूरत है बल्कि मेट्रो स्टेशन को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मेट्रो ट्रेनों की सीटें कलरफुल रखी गई हैं. मेट्रो में आधुनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें ना केवल यात्रा से जुड़ी सूचनाएं बल्कि एडवर्टाइजमेंट भी चलेंगे. इसके साथ ही हर मेट्रो स्टेशन में खूबसूरत कलाकृतियां भी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement