Advertisement

एंबुलेंस घोटाले के आरोप से घिरी केजरीवाल सरकार, CBI से शिकायत करेगी आम आदमी सेना

आम आदमी सेना ने एक बार फिर से दस्तावेजों के साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. आरोप है कि घोटाला एम्बुलेंस की खरीद फरोख्त में किया गया है.

आम आदमी सेना ने केजरीवाल सरकार पर लगाया एंबुलेंस घोटाले का आरोप आम आदमी सेना ने केजरीवाल सरकार पर लगाया एंबुलेंस घोटाले का आरोप
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

आम आदमी सेना ने एक बार फिर से दस्तावेजों के साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. आरोप है कि घोटाला एम्बुलेंस की खरीद फरोख्त में किया गया है.

बफला हेल्थकेयर को फायदा पहुंचाने का आरोप
आम आदमी सेना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि सरकार ने 110 एंबुलेंस का कॉन्ट्रैक्ट बफला हेल्थकेयर को दिया था. इसके मुताबिक अबतक 55 एंबुलेंस की सप्लाई हो चुकी है. बफला हेल्थकेयर को ये गाड़ी टाटा से करीब 8 लाख 74 हजार रुपये में पड़ी. गाड़ी में मेडिकल सामान लगाया गया. उसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख 6 हजार है. कुल मिलाकर गाड़ी लगभग 12 लाख रुपये की पड़ी.

Advertisement

एंबुलेंस के लिए चुकाई दोगुनी कीमत
कुमार ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 12 लाख की इन्हीं एंबुलेंस के लिए सरकार ने 23 लाख रुपये के हिसाब से कीमत चुकाई. इस तरह हरेक गाड़ी पर 10 लाख रुपये से अधिक का घपला हुआ.

सिसोदिया और सतेंद्र जैन पर आरोप
आम आदमी सेना के मुताबिक इस घपले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और हाल ही में परिवहन मंत्री का काम संभालने वाले सतेंद्र जैन का सीधा हाथ है. सेना अपने सारे दस्तावेजों और अन्य सबूतों के साथ दो दिन बाद मामले को सीबीआई के पास ले जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement