Advertisement

Exclusive: इस्तीफा देने के बाद बोले अमानतुल्ला- अरविंद काफी नाराज थे

पीएसी की बैठक से इस्तीफा देकर बाहर निकले अमानतुल्ला खान ने पूरे विवाद पर आजतक से खास बातचीत पर सारी बातें खुलकर कहीं. उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल उनसे काफी नाराज थे.

AAP नेता अमानतुल्ला खान AAP नेता अमानतुल्ला खान
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

पीएसी की बैठक से इस्तीफा देकर बाहर निकले अमानतुल्ला खान ने पूरे विवाद पर आजतक से खास बातचीत पर सारी बातें खुलकर कहीं. उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल उनसे काफी नाराज थे. इसके अलावा अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर जमकर हमला बोला और उनसे अपना स्टैंड क्लियर करने की बात कही. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP PAC की बैठक हुई थी. जिसमें अमानतुल्ला ने पार्टी की पीएसी से इस्तीफा दे दिया और उसे तत्काल मंजूर भी कर लिया गया था.

Advertisement

अमानतुल्ला ने कहा, "पीएसी की बैठक में मुझसे पूछा गया कि किस आधार पर आरोप लगाए. अरविंद जी काफी नाराज थे मुझसे भी और कुमार विश्वास साहब से भी. मैंने कहा कि मुझे बड़ा दुख हो रहा है कि मेरी वजह से पार्टी की छवि खराब हो रही है. मैंने उन्हें सारी बात बताई कि कुमार विश्वास बीजेपी और RSS से मिले हुए हैं."

अमानतुल्ला के मुताबिक उन्होंने केजरीवाल को यह यकीन दिलाने की काफी कोशिश की कि कुमार का कनेक्शन बीजेपी से है. उनके मुताबिक उन्होंने मीटिंग के दौरान केजरीवाल से कहा, "आज मैं कह रहा हूं अरविंद जी आप मानें या ना मानें लेकिन कल आप खुद मानेंगे." उनके मुताबिक चूंकि बात उनके ऊपर आ रही थी इसलिए वे अपना इस्तीफा पीएसी को सौंपकर बाहर चले आए.

कुमार विश्वास पर हमला बोलते हुए अमानतुल्ला ने कहा, "पार्टी को कमजोर करने की बात वो करते हैं. पीएससी में जो बात होती है उसके उलट वह बाहर आ कर बात करते हैं. विधायकों को लामबंद करा रहे हैं. चार विधायक और एक मंत्री उनके साथ हैं, वक्त आने पर मैं बता दूंगा. विधायकों को बुलाकर कहते हैं मुझे संयोजक बनाओ, नहीं बनाओ तो फिर बीजेपी में चलो. मैं तो पार्टी को बचाने की बात कर रहा हूं. पार्टी के हित में बात कर रहा हूं. आज मैंने इस्तीफा दे दिया, कुमार साहब ने क्या फैसला लिया. उन्होंने भी बाहर बहुत सारी बातें बोलीं. मैंने खेद प्रकट किया. जो साथी पार्टी के बाहर बोल रहे हैं क्या वह खेट प्रकट करेंगे. क्या उन्होंने अफसोस प्रकट किया. पार्टी कमजोर करने की साजिश है. सिर्फ चार-पांच विधायक इनके साथ हैं जो बोल रहे हैं उनको गुमराह किया जा रहा है. गलत तरीके से उन विधायकों का इस्तेमाल हो रहा है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं जब उन पर फर्जी मुकदमे हो रहे थे बस्सी साहब दिल्ली के पुलिस कमिश्नर थे कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा था तब इन्होंने अपने जन्मदिन पर बस्सी साहब को बुलाया. इस बात से अरविंद जी भी नहीं पहुंचे थे. इनका गहरा रिश्ता है उनसे तभी तो वो इनके जन्मदिन की पार्टी पर आए."

Advertisement

अपने मन की बात बाहर निकालते हुए अमानतुल्ला ने कहा, "मैंने पीएसी के अंदर अपनी सारी बातें रखीं. वह पीएसी के इतर जाकर बाहर बात करते हैं चाहे वह ईवीएम का मसला हो या दूसरा. वह पंजाब चुनाव लड़ाने नहीं गए, निगम चुनाव में उन्होंने प्रचार नहीं किया. इन चीजों से पार्टी को नुकसान हुआ. वह बाहर पार्टी नेतृत्व पर बयानबाजी कर रहे हैं. टिकट बंटवारे के दौरान वह भी मौजूद थे. उनकी बात हर जगह सुनी जाती है फिर बाहर आकर वह बात क्यों करते हैं. वो कांग्रेस और बीजेपी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं. आज यह बात मैं कह रहा हूं कल सब लोग मानेंगे. मैंने इस्तीफा दिया. गलत बात उन्होंने भी की हैं पार्टी को नुकसान उनसे भी हुआ है तो वह अपना स्टैंड बताएं कि क्या है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement